मुख्यमंत्री ने नेचर फैस्टेविल 2019 का किया शुभारम्भ।##फिल्म निर्माता ने मुख्यमंत्री से की भेंट।##स्व.प्रकाशपंत की स्मृति बैटमिंटन प्रतियोगिता का मख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ।###एम्स में सेरिब्रल पालसी रोग पर राज्यस्तरीय गोष्ठी का आयोजन।पढिएjanswar.com में।

समाचार प्रस्तुति -नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

मुख्यमंत्री ने नेचर फैस्टेविल 2019 का किया शुभारम्भ।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को राजपुर रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड वन विभाग द्वारा आयोजित राजपुर नेचर फेस्टिवल 2019 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी से संबंधित तितलियों एवं पक्षियों के ब्रोसर का विमोचन किया एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह एक अच्छा आयोजन है। जब हम प्रकृति एवं पर्यावरण को बचा कर रखेंगे, तभी सुरक्षित भविष्य की कल्पना की जा सकती है। लोगों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में जो विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये हैं, इससे जहां स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं लोगों को एक-दूसरे से अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 नवम्बर को देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई जायेगी। यह मानव श्रृंखला 50 कि.मी की होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए देशवासियों से जो आह्वान किया है, इसमें हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जिस प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए उत्तराखण्ड जाना जाता है, उसे बनाये रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।
विधायक श्री गणेश जोशी ने कहा कि राजपुर की अपनी अलग पहचान है। राजपुर कम्यूनिटी इनिशिएटिव ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय पहल की है। पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में हमें और प्रयास करने होंगे।
प्रमुख वन संरक्षक श्री जयराज ने कहा कि पर्यावरण एवं प्रकृति के प्रति चेतना के लिए यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य नेचर ऑफ फॉरेस्ट के बारे में लोगों को जागरूक करना है। वर्षा जल संरक्षण की दिशा में वन विभाग द्वारा अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर सीईओ केम्पा डॉ. समीर सिन्हा, राजपुर कम्यूनिटी इनिसिएटिव की अध्यक्ष श्रीमती रेनू पॉल एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
#######################
फिल्म निर्माता ने मुख्यमंत्री से की भेंट।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्माता श्री विनोद बच्चन ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में इस माह 10 दिनों तक मसूरी, देहरादून एवं ऋषिकेश में ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ फिल्म की शूटिंग की जायेगी। इस फिल्म के निर्देशक श्री पुनीत खन्ना, प्रमुख कलाकार विक्रान्त मासी एवं यामी गौतम हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों के फिल्मांकन के लिए अच्छा प्राकृतिक सौन्दर्य है। स्विटजरलैण्ड में कुछ ही स्थान फिल्मों की शूटिंग के लिए अच्छे हैं, लेकिन उत्तराखण्ड में ऐसे अनेक स्थान हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड में फिल्मों के फिल्मांकन में भी अच्छा सहयोग मिलता है।  
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की व्यवस्था की गई है। पिछले ढ़ाई साल में प्रदेश में कई फिल्मों का फिल्मांकन किया गया है। उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक दर्शनीय स्थल हैं। ऑल वेदर रोड का कार्य पूर्ण होने के बाद फिल्मों की शूटिंग के लिए और सुगमता होगी।
इस अवसर पर कोरियोग्राफर श्री राजीव सूर्ति, श्री विकास सिंह, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के नोडल अधिकारी श्री के. एस. चौहान, लोकल लाईन प्राड्यूसर श्री पूरन थापा, श्री अभिषेक मैन्दोला, फिल्म एक्सपर्ट श्री सुमित अद्लखा आदि उपस्थित थे।
########################
स्व.प्रकाशपंत की स्मृति मेंआयोजित बैटमिंटन प्रतियोगिता का मख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को परेड ग्राउण्ड देहरादून में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. श्री प्रकाश पंत की स्मृति में आयोजित अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. श्री प्रकाश पंत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय संघ को खेलों के आयोजन के लिए पहले 10 लाख रूपये दिये जाते थे, इस अब बढ़ाकर 20 लाख रूपये किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रकाश पंत जी का खेलों से विशेष लगाव था। क्रिकेट, बैडमिंटन और निशानेबाजी के प्रति उनका विशेष लगाव था। अपने सौम्य एवं सकारात्मक व्यवहार के कारण पंत जी किसी भी समस्या के समाधान आसानी से निकाल देते थे। संसदीय कार्यों में उनको महारत थी। संसदीय कार्यों के लिए आज भी उनकी कमी बहुत खलती है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 37 टीमों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री खजानदास, अपर सचिव श्री उदयराज सिंह, अपर सचिव (सेवानिवृत्त) श्री एल.एन. पंत, सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह, महासचिव श्री सुनील लखेड़ा एवं सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

######################## एम्स में सेरिब्रल पालसी रोग पर राज्यस्तरीय गोष्ठी का आयोजन।
एम्स ऋषिकेश में अस्थि रोग विभाग की ओर से सेरिब्रल पालसी नामक बीमारी विषय पर राज्यस्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें देश व विदेश के चिकित्सकों ने इस बीमारी के कारण व बचाव के बारे में व्याख्यानमाला प्रस्तुत की। संगोष्ठी में संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि एम्स में सेरिब्रल पालिसी से पीड़ित बच्चाें की चाल को अत्याधुनिक तकनीकियों से समझने व उपचार में मदद के लिए विश्वस्तरीय गेट लैब का संचालन किया जा रहा है। यह सुविधा देशभर में गिने चुने मेडिकल संस्थानों में ही उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बच्चों से जुड़ी सभी अस्थि संबंधी बीमारियों के लिए एमसीएच प्रोग्राम देशभर में सिर्फ ऋषिकेश एम्स में संचालित किया जा रहा है। शनिवार को संस्थान के अस्थि रोग विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी का बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने ​विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि बच्चों की अस्थि संबंधी जटिल बीमारियों का सही उपचार बड़े अस्पतालों में ही संभव है, लिहाजा एम्स ऋषिकेश इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि संस्थान इस दिशा में सततरूप से कार्य करेगा और इसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान के अस्थि रोग विभाग में सेरिब्रल पालसी बच्चों में चाल संबंधी बीमारी के उपचार के लिए करीब सालभर से स्पेशल क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है,जिसमें इस जटिल बीमारी से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से रोगी इलाज के लिए आ रहे हैं। निदेशक एम्स ने बताया कि इस मर्ज का समग्र इलाज अलग अलग विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाता है। निदेशक प्रो. रवि कांत ने ऐसी बीमारी से पीड़ित बच्चों के अभिभावकों से उनका उपचार एम्स में कराने की अपील की। संगोष्ठी में अमेरिका के विश्वविख्यात चिकित्सक फ्रीमैन मिलर ने सेरिब्रल पालिसी नामक बीमारी के उपचार की विभिन्न प्रणालियों व इससे जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस रोग के उपचार में चिकित्सक के साथ साथ मरीज के परिवार व समाज की भी अहम भूमिका होती है। डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने इस बीमारी पर शोध कार्य की जरुरत बताई, जिससे अधिकाधिक रोगियों को इससे निजात मिल सके।संगोष्ठी में अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डा. पंकज कंडवाल, प्रो. शोभा एस. अरोड़ा, संगोष्ठी के संयोजक डा. विवेक सिंह,डा.निशांत गोयल आदि ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश, प्रो. कमर आजम, डा. राजलक्ष्मी अय्यर,डा. राजकुमार यादव, डा. तरुण गोयल. आरबी कालिया,डा. मोहित ढींगरा,डा. भास्कर सरकार,डा. ओसामा नियाज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *