मुख्यमंत्री ने किया अन्तराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ।# दो अक्टूबर को मतदेय स्थल पर मतदाताओं को दिलायी जाएगी शपथ-जनस्वर डॉट काम

  • मुख्यमंत्री ने किया अन्तराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ।
  • प्रदेश में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये एप्पल मिशन की धनराशि दुगुनी किये जाने की घोषणा की।
  • कोरोना काल में औद्यानिकी के विकास से जुड़े कार्मिकों को भी दी जायेगी प्रोत्साहन राशि।
  • उद्योगों के साथ उद्यान एवं बागवानी के विकास के लिये भी बनायी जायेगी नीतियां।
  • राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के अनुकूल बागवानी एवं कृषि के विकास हेतु कृषि वैज्ञानिकों से की अनुसंधान की अपेक्षा।
  • नये उद्यानों की स्थापना तथा बेहतर प्रबन्धन पर दिया जाय ध्यान।

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेंजर ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय एप्पल महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदेश में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने तथा राज्य के सेब को पहचान दिलाने के लिये एप्पल मिशन को दी जाने वाली धनराशि दुगनी किये जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में औद्यानिकी एवं बागवानी के विकास से जुड़े कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के साथ ही उद्यान एवं बागवानी के विकास हेतु अनुकूल नीति बनायी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नये उद्यानों की स्थापना तथा उनके बेहतर प्रबन्धन पर ध्यान देने पर बल देते हुए कृषि वैज्ञानिकों से राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के अनुकूल कृषि एवं बागवानी के विकास हेतु शोध एवं अनुसंधान पर ध्यान देने की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब पौष्टिकता से युक्त फल है। हमारा सेब उत्पादन वैसे आगे बढ़े तथा देश व दुनिया में इसकी पहचान बने इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से हमारे सेब उत्पादकों तथा बागवानी से जुड़े किसानों को नये अवसर प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी के किसानों एवं बागवानों को खुशहाल बनाने के संकल्प को भी पूरा करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा भी राज्य में कृषि एवं बागवानी के विकास में पूरा सहयोग का आश्वासन दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नई तकनीकि के बल पर सेब के उन्नत किस्म के पेड़ लगाने से हम जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल  से अच्छी क्वालिटी का सेब उत्पादन कर उसके निर्यातक बनें। इस दिशा में समेकित प्रयासों की भी उन्होंने जरूरत बतायी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों, नौजवानों , समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है, इसके लिये जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सरलीकरण के साथ समाधान एवं निस्तारण तथा संतुष्टि के भाव के साथ कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस पर आयोजित प्रदर्शनी एवं स्टालों का भी अवलोकन किया तथा प्रतिभागियों से भी जानकारी प्राप्त की।
कृषि एवं उद्यान में मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह आयोजन राज्य के सेब उत्पादन एवं बागवानी के विकास मे मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एप्पल मिशन के साथ अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जा रहा है। जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल के साथ हमारे सेब की पहचान बने इसके लिये क्वालिटी एवं पैकिंग पर ध्यान दिया गया है। आधुनिक तकनीकि एवं उपकरणों के साथ कृषि वैज्ञानिकों को भी इससे जोड़ा गया है ताकि बेहतर अनुसंधान के बल पर हमारे उत्पादों की पहचान बन सके।
निदेशक उद्यान डॉ. एच.एस. बवेजा ने बताया कि प्रदेश को उद्यान प्रदेश बनाने की कार्य योजना तैयार की गयी है। इसके लिये 1690 करोड़ रूपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हमारे किसान आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल कर बागवानी के विकास में सहयोगी बनें इसके प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक श्री महेश नेगी, पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह राणा आदि उपस्थित थे।


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु 02 अक्टूबर, 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को मतदाता शपथ लिये जाने को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं नोडल ऑफिसर स्वीप को निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में पंजीकरण को बढ़ावा देने हेतु गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले झंडारोहण कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलवाना सुनिश्चित करें। वहीं जनपद के समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि 02 अक्टूबर, 2021 को गांधी जयन्ती पर आयोजित होने वाले झण्डारोहण कार्यक्रम में प्रत्येक मतदेय स्थलों पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता शपथ मतदाताओं को दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शपथ दिलवाते हुए फोटोग्राफ्स् ई-मेल आईडी dmcumdeopwl@gmail.com  पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि फोटोग्राफ्स् मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को उपलब्ध कराये जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *