-अरुणाभ रतूड़ी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को महराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में लोक योजना अभियान – 2021 सबकी योजना सबका विकास के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में कार्य करने वाले ग्राम पंचायत विकास एवं सहायक विकास अधिकारी, पंचायत को एक क्लिक से पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से गढ़वाल मण्डल के 55 सहायक विकास अधिकारी, पंचायत एवं 455 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों प्रत्येक को 10-10 हजार रूपये की धनराशि कुल 510 कार्मिकों को रू0 51 लाख की धनराशि त्वरित ट्रान्सफर की गयी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 10 हजार रूपये से बढ़ाकर रू0 14 हजार कर दिया गया जायेगा। उपाध्यक्षों का मानदेय रू0 6000 से बढ़ाकर रू0 9800, उप प्रधान का रू0 500 से रू0 1000, जिला पंचायत सदस्य का रू0 1000 से बढ़ाकर रू0 1500 प्रति बैठक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रू0 500 से रू0 700 प्रति बैठक किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जन प्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। सभी प्रधानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम खोलने की जो घोषणा की गई थी उसका शासनादेश हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। रोजगार के साथ ही स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जन समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर हो इसके लिए लगातार कैंप लगाये जा रहे हैं। जनपदों में रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं।
पंचायतीराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा की कोविड काल के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर पंचायतों में जो कार्य किये वह सराहनीय है। पंचायतों में वर्तमान में सभी धनराशि ऑनलाइन आवंटित की जा रही है। पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में पंचायतीराज विभाग एवं अन्य रेखीय विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला में आये हुए समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। त्रिस्तरीय पंचायतों में जी०पी०डी०पी० बी०पी०डी०पी० एवं डी०पी०डी०पी० में पंचायतों की आवश्यकतानुसार प्लान बनाकर अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया, जिससे पंचायतों को मिलने वाले अनुदान का उचित एवं आवश्यकतानुसार प्रबन्धन कर सकें। पंचायतें प्राप्त अनुदान के सापेक्ष अपने-अपने क्षेत्र की यथा आश्यकतानुसार योजनाओं का चयन कर प्लान बनायेंगे। जिससे बजट अनुदान प्रथमतः आवश्यक एवं विकास परक योजनाओं पर व्यय किया जा सकेगा। इस अवसर पर गढ़वाल मण्डल के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख / ज्येष्ट उप प्रमुख / कनिष्ठ उप प्रमुख सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रधान / उप प्रधान आदि पंचायत पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को कैम्प कार्यालय में प्रदेश भर के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
इस दौरान किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कृषि क़ानून पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय हेतु मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान हासिल कर रहा है, शक्तिशाली भारत के रूप में दुनिया भर में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, हेमकुंड साहिब में रोपवे का निर्माण समेत एक लाख करोड़ की योजनाओं का कार्य चल रहा है।
इस दौरान तमाम किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————————————————-
जनपद के विकासखण्डों के बैंक शाखावार विशेष सी०सी०एल० कैंप आयोजित किये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकासखण्डों में गठित स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल स्वीकृत करने के उद्देश से विकासखण्डों में चिन्हित बैंक शाखाओं द्वारा समूह सी०सी०एल० ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति शत-प्रतिशत न होने के कारण ऋण वितरण प्रक्रिया को सुगम बनाने व ऋण वितरण के लक्ष्यों की पूर्ति समयान्तर्गत सुनिश्चित करने हेतु बैंक शाखाओं में लम्बित आवेदन पत्रों को सी०सी०एल० कैंपो में स्वीकृत एवं वितरण करना तथा सी०सी०एल० कैंपो के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए ऋण मेले आयोजित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दियें। उन्होंने जिला अग्रणीय बैंक प्रबन्धक पौड़ी को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए सी०सी०एल० कैंपो के अन्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की विशेष सीसीएल कैंपों का बैंक शाखावार रोस्टर बनाया गया है जिसके अंतर्गत विकास खण्ड दुग्गडा में दिनांक 23, 25, 26 नवंबर, 2021 को क्रमशः जिला सहकारी बैंक दुगड्डा, कुंभीचौड़, सुखरो, पौखाल व कोटद्वार में, विकासखंड यमकेश्वर में दिनांक 23, 25,26 नवंबर को क्रमशः दिउली, लक्ष्मण झूला, कांडी व किमसार में, विकास खंड थलीसैंण के अंतर्गत दिनांक 25, 26, 27 नवंबर को तरपालीसैंण, पैठाणी, चाकीसैंण, बूंगीधार व उपरेंखाल विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत दिनांक 25-26 नवंबर को पौड़ी, घुड़दौड़ी, परसुंडाखाल में, विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत दिनांक 23, 25, 26 नवंबर को क्रमशः जयहरीखाल, सतपुली, दुधारखाल, गुमखाल एवं ढोटिखाल में, विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत दिनांक 23 व 25 नवंबर को क्रमशः द्वारीखाल व सिलोगी में, विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत दिनांक 23 व 25 नवम्बर को पाटीसैंण, किर्खु व सतपुली में, विकास खण्ड पोखड़ा के अंतर्गत दिनांक 23, 25, 26 व 29 नवम्बर को क्रमशः पोखड़ा, गवाणी, दमदेबल, रीठाखाल व चौबट्टाखाल में, विकासखंड नैनीडांडा में दिनांक 23, 25 व 26 नवंबर को नैनीडांडा, सल्डमहादेव, धुमाकोट, गोलीखाल व खेरीरीखाल में तथा कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत दिनांक 23, 25,26 व 29 नवंबर को क्रमशः कांसखेत, घड़ियाल कल्जीखाल व सतपुली में विशेष सीसीएल कैंपों का आयोजन किया जाएगा।