मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के तहत चलाए जा रहे डिजिटल अभियान के तहत जुड़कर डिजिटल हस्ताक्षर किए। इस अभियान का उद्देश्य विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करना और स्वदेशी वस्तुओं को आपका बनाना है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को सफल बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। लोगों को स्वावलंबी होना जरूरी है। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण अभियान शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री सुरेन्द्र सिंह, विभाग महिला प्रमुख श्री अंजना उनियाल वालिया, महानगर संयोजक श्री हितेश एवं महानगर प्रचार प्रमुख श्री आधार उपस्थित थे।
#########################
उत्तराखण्ड प्रदेश में कोविद -19 की कल तक की स्थिति
कुल पोजिटिव -2791
टोटल एक्टिव केस -824
कुल रोग मुक्त -1912 अन्य राज्यों में गया
-18
मृतकों की कुल संख्या -37
कल के पित्तीव -66
रोगियों का इलाज / उपचार किया गया- 90
नेगेटिव -911
जांच के लिए भेजे गए नमूने -1257
जांच में कुल नेगेटिवों की संख्या -54918
कुल नमूने जिनकी जांच की प्रतीक्षा है -3772
आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करने वालों की कुल संख्या -2072337 25.87
दिन डबलिंग रेट (पिछले सात दिनों में)
रिकवरी प्रतिशत -68.51
जांच रिपोर्ट में पित्तीवों की प्रतिशत -4.83%