मिशन शक्ति- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूरे, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आयोजित की जन-जागरूकता रैली। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

मिशन शक्ति- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूरे, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आयोजित की जन-जागरूकता रैली।

टिहरी:- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से “मिशन शक्ति- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक विशेष जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव द्वारा विकास भवन नई टिहरी से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और उनके लिंगानुपात, शिक्षा तथा स्वास्थ्य में सुधार लाना था। यह रैली विकास भवन से गणेश चौक बोराडी तक निकाली गई।

इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट, सांख्यिकी सहायक पूनम, नाकोटी मिशन के विकाश शाह, जेंडर स्पेशलिस्ट रजनी लखेड़ा, सौरभ, आशीष, जावेद, रेखा एवम् स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कार्मिक एवं अन्य उपस्थित रहे।