मासिक बैठक में वार्ड संगठन मंत्री मनोनीत।पढिएJanswar.com में।

समाचार प्रस्तुति- नागेन्द्र प्रसाद रतूडी

मासिक बैठक में वार्ड संगठन मंत्री मनोनीत।
सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड शाखा नरेन्द्रनगर की मासिक बैठक सामुदायिक भवन राजीव ग्राम के प्रांगण में शाखाध्यक्ष भरतमणी कुड़ियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला के ग्यारह वार्डों से एक-एक संगठन मंत्री मनोनीत किए जाने के केन्द्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के परिपालनार्थ वार्ड नं05 से गोपाल दत्त खण्डूड़ी,वार्ड नंo07 से गोविन्दराम मदवाण वार्ड नं० 08 से प्रवीन उनियाल,वार्ड नं०10 से श्रीमती अनीता सेमवाल को संगठनमंत्री की जिम्मेदारी दी गये।शेष वार्डों में शीघ्र ही संगठन मंत्रियों का मनोनयन कर दिया जाएगा। बैठक में जबर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, अनीता सेमवाल,राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल,प्रवीन उनियाल,पद्मसिंह बिष्ट,कुंवरसिंह रावत,गोपालदत्त खण्डूड़ी,सुरतानन्द पैन्यूली,प्रेमदत्त डिमरी,सोहबतसिंह चौहान,हंसलाल असवाल,बिन्दु गोविन्दराम मदवाण,अनसूया प्रसाद पैन्यूली,जयपालसिंह नेगी,शंकरदत्त पैन्यूली,पुरुषोत्तम थपलियाल,नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, वी.के.पोखरियाल, बी.डी.जोशी,शीला रतूड़ी,प्रेमावती पाण्डेय उपस्थित रहीं।बैठक का संचालन शाखा मंत्री शूरवीर सिंह चौहान किया।बैठक के अन्त में संगठन के दवंगत सदस्य पद्मसिंह पोखरियाल की आत्मशान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *