मारवाड़ी पुल हादसे में SDRF ने बचाई 5 जिंदगियां, एक व्यक्ति की खोजबीन जारी। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

मारवाड़ी पुल से गिरे वाहन में SDRF ने 05 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया,1 लापता की खोज जारी।

चमोली:- दिनाँक 16 सितंबर 2025 की देर रात्रि मंगलवार को कोतवाली जोशीमठ से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन मारवाड़ी पुल से नीचे गिर गया है। उक्त सूचना पर SDRF पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। रेस्क्यू प्रभारी द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बताया गया कि वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 03 व्यक्तियों को सुरक्षित एवं 02 व्यक्तियों को हल्की चोटिल अवस्था में बरामद किया गया।

वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम का अभियान जारी है।