महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की#पर्यावरणविद् स्व.सुन्दरलाल बहुगुणा के जन्मदिन पर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट पर पर्यावरणीय विचार विमर्श किया # सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती ढालवाला की बैठक10जनवरी को होगी।#नैनीताल के तल्लीताल में तैनात दरोगा श्यामसिंह बोरा निलंबितwww.janswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की

#

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के आदेश संख्या- शिविर/343/22-23 दिनाँक 09 जनवरी 2023 के अनुसार प्रदेश भर में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त व पब्लिक स्कूलों को अत्यधिक शीत व कोहरे के कारण दिनांक 15 जनवरी 2023 तक बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। जिससे प्रदेश के समस्त विद्यालयों में 15जनवरी तक अवकाश रहेगा।आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाने का निर्देश महानिदेशक ने दिया है।

*********

पर्यावरणविद् स्व.सुन्दरलाल बहुगुणा के जन्मदिन पर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट पर पर्यावरणीय विचार विमर्श किया

अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय) ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा अपने कार्यालय में आज दिनांक 9 जनवरी को प्रख्यात पर्यावरणविद स्व. सुन्दरलाल बहुगुणा जी के जन्मोत्सव पर आज की पर्यावरणीय परिस्तिथियों, असंतुलित विकास एवं हिमालयन परिस्तिथिकी पर पड़ रहे इसके विपरीत प्रभाव पर विचार विमर्श किया गया| इन विकास परिणामों के स्वरुप ही जोशीमठ जैसी घटनाएँ हो रही हैं जो बहुत चिंता का विषय है| इस बात पर भी चिंता व्यक्त करी गई की उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाला से जांगला तक लगभग २ लाख दुर्लभ प्रजाति के देवदार वृक्षों की कटाई का कार्य ओल वेदर रोड के अंतर्गत सड़क- चौड़ीकरण हेतु प्रस्तावित है| गहन विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया की हिमालय के पर्यावरण और वहां के लोगों की सुरक्षा के लिए हिमालयी क्षेत्रों में पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने अपने क्षेत्रों में पर कार्य कर रहे सभी संगठनों को सामूहिक आवाज उठाने की अत्यंत आवश्यकता है| जोशीमठ की दुर्घटना का हवाला देते हुए माननीय केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार को इस निर्णय का संज्ञान लेने हेतु आह्वान किया गया है | इस विषय को और अधिक निर्णायक बल देने के लिए डा वसुधा पन्त की अध्यक्षता में ग्रीन हिल्स टीम द्वारा आदरणीय जिलाधिकारी महोदया अल्मोड़ा को ज्ञापन प्रपत्र सौंपा गया |

*********

सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती ढालवाला की बैठक10जनवरी को होगी।

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती -ढालवाला के सचिव के अनुसार संगठन  की मासिक बैठक दिनांक 10-01-2023 को पेन्शनर्स भवन ढालवाला में प्रात: 11:0 0 बजे होनी निश्चित हुई है।जिसमें सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के प्रान्तीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे और संगठन हित में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।बैठक में आप सभी जागरूक सम्मानित सदस्यों/पदाधिकारियों की गौरवमयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
सचिव ने आग्रह किया कि:प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी को मध्यनजर रखते हुए दिनांक 10 -01-2023 को प्रात: 11:00 बजेअपने आस-पास निवास करने वाले सभी सम्मानित पेंशनर्स साथियों सहित बैठक में उपस्थित होकर अपना सहयोग देंगे। नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाओं सहित सादर अभिवादन।

********

नैनीताल के तल्लीताल में तैनात दरोगा श्यामसिंह बोरा निलंबित

उत्तराखण्ड पुलिस के कुछ दरोगा अपने कार्य में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है।हाल ही में हरिद्वार में एक उपनिरीक्षक के निलम्बन व कुछ दरोगाओं के लाईन हाजिर होने के बाद आज पुलिस महानिरीक्षक कुमायुं ने भी नैनीताल के तल्लीताल थाना के दरोगा को निलंबित कर दिया है
पुलिस दमीडिया सेल कुमायुं रेंज के अनुसार जनपद नैनीताल के में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट(FIR) संख्या-79/2022 धारा 323,506भा.द.वि.का विवेचक उक्त थाने में नियुक्त उप निरीक्षक श्यामसिंह बोरा ने विवेचना के दौरान पीड़ित को आयी चोटों के चिकित्सा प्रमाण पत्र व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यथोचित धारा नहीं बढायी। जिसकी शिकायत पर आई.जी.कुमाउं डा.नीलेश आनन्द भरणे ने उपनिरीक्षक श्यामसिंह बोरा को निलंबित कर दिया।