
हेमू :पौड़ी गढ़वाल में भालू के हमले में घायल दो महिलाओं को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। घायल दुर्गा देवी 35 साल व मीना देवी 35 साल। मीना देवी के चेहरे पर अधिक घाव, दोनों को एयरलिफ्ट कर एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एम्स ऋषिकेश में दो और संदिग्ध मरीज भर्ती
एम्स ऋषिकेश में सोमवार को कोरोना वायरस आशंकित दो मरीज भर्ती। केरल निवासी बेल्जियम में अध्ययनरत 27 वर्षीय छात्र 18 जनवरी को हिंदुस्तान आया था।जो देश में कई स्थानों का भ्रमण कर चुका है। 12 मार्च को उसे नजीबाबाद में बुखार की शिकायत पर निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर आज एम्स में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। 27 वर्षीय ऋषिकेश निवासी युवती करनाल गई व वहां से 7 मार्च को सेंट्रल दिल्ली में कोरोना कंफर्म मरीज के क्षेत्र में भ्रमण के लिए गई। दोनों मरीजों के सैंपल लेकर पूणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच के लिए भेजे गए। कुल पांच जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत।