एम्स ऋषिकेश में एक और महिला नर्सिंग अधिकारी कोरोना पॉजीटिव।कुल कोविद पॉजीटिवों की संख्या हुई पांच।##भारतीय सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स के सम्मान स्वरूप हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। ##नैनीताल जनपद में बाहर जाने वाले व जनपद में आने वाले लोगों का होगा पंजीकरण। पढिए JAnswar.Comमें।

समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में कार्यरत एक 29 वर्षीया महिला नर्सिंग ऑफिसर की चिकित्सकीय रिपोर्ट कोविड 19 पॉजिटिव आई है। एम्स प्रशासन ने हेल्थ केयर वर्कर के संपर्क में आए लोगों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,बताया गया कि सूची तैयार होने पर ऐहतियात के तौर पर संबंधित लोगों को कोरंटाइन किया जाएगा। इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है,जिनका आइसोलेशन वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। रविवार को एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के स्टाफ ऑफिसर डा.मधुर उनियाल जी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एम्स में परीक्षण के बाद संस्थान की एक महिला नर्सिंग ऑफिसर कोविड पॉजिटिव रही है। यह हमारी स्टाफ नर्स है। उन्होंने बताया कि यह नर्स 15 से 25 अप्रैल तक मेडिसिन आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात रही है, जहां पर नैनीताल निवासी कोविड पॉजिटिव महिला को भर्ती किया गया था। उन्होंने बताया कि इस नर्स को 26 अप्रैल को फीवर की शिकायत हुई थी, जिस पर उसने बिना चिकित्सकिय परीक्षण कराए दवा ली और 29 तक अवकाश पर रही। इसी बीच समस्या बढ़ने पर हेल्थ केयर वर्कर का संस्थान में कोविड टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है, साथ ही सभी सेफ्टी मेजर्स पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को भारतीय सेना ने संस्थान के कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स को सम्मानित किया। इसी दौरान कोरोना वायरस कोविड19 संक्रमित मरीजों की चिकित्सकीय सेवा से जुड़े चिकित्सकों,नर्सिंग ऑफिसर्स व अन्य सहकर्मियों के सम्मान में आसमान से सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। रविवार को एम्स ऋषिकेश में भारतीय सेना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोविड19 से ग्रसित मरीजों की चिकित्सा सेवा में दिन- रात जुटे कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर्स के सम्मान स्वरूप हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत जी कहा कि संस्थान कोविड19 की जंग के लिए पूरी तरह से राज्य सरकार के साथ है।संस्थान इससे ग्रसित मरीजों को तत्परता के साथ चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर सेना के रायवाला कैंट के कमांडर ब्रिगेडियर आकाश बजाज जी ने एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत को भारतीय सेना की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर बजाज ने कोविड19 से ग्रसित मरीजों की बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए एम्स ऋषिकेश की सराहना की। इस दौरान उन्होंने डीन एकेडमिक प्रो.मनोज गुप्ता जी, वरिष्ठ सर्जन व आईबीसीसी प्रमुख प्रो.बीना रवि जी,डीन अस्पताल प्रशासन प्रो.यूबी मिश्रा जी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डा.मधुर उनियाल, डा.प्रसन कुमार पांडा,डा.पुनीत धर,डा.दीपज्योति कलिता, डा.संतोष कुमार, डा.महेंद्र सिंह, डा.पुनीत कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

—————————————————

हल्द्वानी – 03 मई – मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत कुमार ने बताया है कि देश के विभिन्न स्थानों एव राज्यों में रह रहे लोगों को जनपद मे लाने या विभिन्न राज्यों के जनपद मे रह रहे लोगों को वापस भेजने के लिए उन्हे अपना पंजीकर वैब पोर्टल पर कराना होगा। उसके उपरान्त जनपद मे आने तथा जनपद से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। उन्होने बताया कि ऐसे लोगों को वैब पोर्टल http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php  पर पंजीकरण कराना होगा बिना पंजीकरण के सुविधा अनुमन्य नही होगी। ऐसे लोग जो जनपद/उत्तराखण्ड से बाहर जाना अथवा आना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण शासन द्वारा निर्धारित बैब पोर्टल पर अवश्य करा लें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की व्यवस्था के अनुसार अन्र्राज्जीय आवागमन हेतु यात्रियों को भेजने वाले एवं प्राप्त करने वाले राज्य परामर्श उपरान्त आपसी सहमति के आधार पर सड़क मार्ग से नागरिकों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था करेंगे। उन्होने बताया कि राज्यों में आने पर सीमावर्ती जिलों के बार्डर चैक पोस्ट के पास निर्धारित स्थलों पर थर्मल स्केनिंग,भोजन, पेयजल, शौचालय,चिकित्सा जांच  की सुचारू व्यवस्था सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। जहां से नागरिक अपने-अपने जनपदों के गन्तव्य स्थलों को रवाना हो सकेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *