उत्तराखण्ड के भारतीय पुलिस सेवा,प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के पदभारों में परिवर्तन,किस को मिली पदोन्नति किसके हुए स्थानान्तरण।पढिएJanswar.com में।

द्वारा-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

गृहविभाग के अनुभाग 1 से जारी शासनादेश संख्या -63/XX(I)-2021-2(4)2002टी.सी दिनांक 25जनवरी2021 के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के निम्न अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन किया गया है जिससे अनुसार श्री वी.विनय कुमार जो केन्द्र की प्रति नियुक्ति से  लौटे हैं को निदेशक सतर्कता,महासमादेष्टा होमगार्डस व सिविल डिफेंस का पदभार दिया गया है।श्रीअमित सिन्हा महानिरीक्षक,से निदेशक सतर्कता का पदभार वापस लिया गया है,उनके शेष दायित्व यथावत रहेंगे,श्री पुष्पक ज्योति से महासमादेष्टा होमगार्ड व सिविल डिफेंस का दायित्व वापस लिया गया है।उनके शेष दायित्व यथावत रहेंगे।                            

गृहविभाग अनुभाग-1संख्या-64/XX(1)2021-3(1)2021 के आदेशानुसार भारतीय पुलिस सेवा के निम्न अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन किया गया है जिसके अनुसार श्रीमती श्वेता चौबे से पुलिस अधिक्षक नगर देहरादून का पदभार ले कर उन्हें पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
गृहअनुभाग-1 के आदेश संख्या 61/XX(1) -2021-3(12)2014 के अनुसार प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग के पुलिस उपाधीक्षक,कनिष्ठवेतनमान(पे मैट्रिक्स में लेवल 10)के पद पर प्रोन्नति कोटे की चयन वर्ष 2020-21 की रिक्तियों के सापेक्ष उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार  द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर निम्न स्थाई पुलिस निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक,कनिष्ठ वेतनमान के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति की गयी है।श्री ओम प्रकाश भट्ट,श्री शिवराज,श्री मातवर सिंह,श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल,,श्री सुरेन्द्र प्रसाद बलूणी,श्री अशोक कुमार सिंह ,श्री मोहनलाल,श्री प्रेमलाल टम्टा,श्री हीरालाल बिजल्वाण,श्री पूरणसिंह हैं।
गृहअनुभाग-1 के  आज जारी आदेश संख्या -62/XX(1)- 2021- 3(1)2020  के अनुसार प्रान्तीय पुलिस सेवा के निम्न पुलिस अधिकारियों का स्थानान्तरण /तैनाती त्वरित प्रभाव से किया गया है।श्री प्रकाश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक ,अपराध एवं कानून व्यवस्था,पुलिस मुख्यालय देहरादून,श्री स्वप्न किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात  देहरादून,श्री प्रमेन्द्र डोबाल अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण(रुड़की) हरिद्वार,,श्री स्वतंत्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक ग्राणीण,देहरादून,श्री प्रदीप कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार,मनीषा जोशी उप सेनानायक  को अपर पुलिस अधीक्षक ,कोटद्वार पौड़ी गढवाल,सरिता डोबाल  पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून,रेनू लोहानी अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) अभिसूचना  देहरादून,ममता बोरा अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर उधमसिंहनगर,श्री देवेन्द्र पींचाअपर पुलिस  अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध ,नैनीताल,श्री लोकजीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर देहरादून,श्री प्रमोद कुमार  अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर,उधमसिंह नगर,श्री राजेश भट्ट अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी,श्री चन्द्रमोहन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून,श्री मिथिलेश कुमार अपर पुलिस अधी
क्षक को उनके वर्तमान पदभार से मुक्त कर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्राईम उधमसिंह नगर  का पदभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *