दिवंगत फोटोग्राफर को श्रद्धांजिली दी।
प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी-संपादक
युवा फोटोग्राफर ओमप्रकाश नौटियाल,ओम स्टूडियो 14 बीघा के आकस्मिक निघन पर मुनिकीरेती,14 बीघा, ढालवाला के फोटोग्राफरों ने पंचायत भवन राजीव ग्राम में एक सभा की जिसमें दिवंगत छायाकार को दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मशान्ति व उनके परिवार को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति मिले की ईश्वर से प्रार्थना गयी।
इस अवसर पर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला वार्ड नं.05 के सभासद मनोज बिष्ट,छायाकार मनोहर थपलियाल,आशीष,विनोद,जयपाल,मनु,हरपाल,
कैलाश,राजेश,अरुणाभ,मंगलेश्वर,योगेश,संजय,राजपाल, कपिल,सुधीर,युद्धवीर,गणेश,कृष्णा,अंकित,सचिन,विनोद,राजरावत,नरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।