फूलसंग्रांद(फूलदेई) पर्व पर भराड़ीसैण विधान सभा भवन में जीवंत हुई लोक संस्कृति#राजभवन में रखे मधुमक्खी के बक्सों से निकला 41किलो शहद#सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही बढ़ायेंः जिलाधिकारी#मेडिकल सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में प्रारम्भ आमरण अनशन प्राचार्य के आश्वासन पर स्थगित#प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अध्यादेश विधानसभा में पारित होने के उपलक्ष्य में भजयुमो ने निकाली पदयात्रा-www.janswar.com

उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेई पर भराड़ीसैण स्थित विधान सभा भवन में जीवंत हुई लोक संस्कृति।

फूलदेई के अवसर पर क्षेत्र के बच्चों ने पारम्परिक मांगल गीतों के साथ बरसाये रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्प।

विधान सभा अध्यक्ष के साथ कैबिनेट मंत्रियों एवं विधायकों ने बच्चों से भेंट कर अपनी परम्परा से जुड़ने के लिए किया उत्साहवर्धन।

सभी ने बतायी अपनी समृद्ध लोक संस्कृति एवं परम्पराओं के संवर्द्धन की जरूरत।

चैत्र मास की संक्रांति को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेई के अवसर पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चों ने पारम्परिक मांगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की वर्षा की। बच्चों के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, डॉ. धनसिंह रावत, श्री सौरभ बहुगुणा, डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल, विधायक अनिल नौटियाल आदि ने बच्चों से भेंट कर अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं से जुड़ने के लिए उनका उत्साह वर्धन किया।

विधान सभा अध्यक्ष के साथ सभी ने इस पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारे पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने तथा उसके संरक्षण का संदेश देते हैं। अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने की भी जरूरत बतायी।

***********

राजभवन में रखे मधुमक्खी के बक्सों से निकला 41 किलो शहद

देहरादून 15 मार्च, 2023

बुधवार को राजभवन में रखे गए मधुमक्खियों के बक्सों से शहद निकाला गया। इस वर्ष प्रथम चरण में 8 बक्सों से लगभग 41 किलोग्राम शहद प्राप्त हुआ। यह बॉक्स पुष्प प्रदर्शनी के दौरान राजभवन में लगाए गए थे। राजभवन में मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां रखी गई है। उल्लेखनीय है कि राजभवन में उत्पादित शहद राज्यपाल द्वारा प्रतिवर्ष देशभर के अतिविशिष्ट महानुभावों को उत्तराखण्ड की ओर से उपहार स्वरूप भेंट किया जाता है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने हनी बी प्रोसेसिंग(शहद निकालने की प्रक्रिया) का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मौन पालन राज्य में लोगों को आर्थिक समृद्ध बनाने में सहायक होगा। आने वाले समय में उत्तराखण्ड, शहद में उत्पादित शहद विश्व भर में एक अलग पहचान बनाएगा। यहां के शहद की एक अलग ब्रांड स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र होने के साथ-साथ यहां पर मधुमक्खी पालन को भी ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि भूमि कम है तथा जोते छोटी है। यहां पर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय लोगों के लिए बेहद लाभकारी होगा। मधुमक्खी पालन छोटे किसान तथा भूमिहीन लोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति ने औषधीय पौधों, एरोमेटिक पौधों, जैविक तथा प्राकृतिक खेती के रूप में अमूल्य उपहार दिये है। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित, नेशनल बी बोर्ड सदस्य अजय सैनी आदि उपस्थित रहे।
**********

पौड़ी समाचार

सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही बढ़ायेंः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में   जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और संबंधित उपजिलाधिकारियों को एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही को बढ़ाने तथा लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग आदि सभी संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित किये जाने वाले कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के लिए गंभीरता से और सर्वाधिक फोकस करने के निर्देश देते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को एन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही करने के लक्ष्य दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर किन-किन मौकों पर सड़क मार्ग से आवागमन अधिक होता है तथा किन-किन क्षेत्रों में व किन-किन अवसरों पर लोगों द्वारा शराब का अधिक चलन होता है इत्यादि सामाजिक पैटर्न को देखते हुए कार्ययोजना बनायें तथा उसको इम्लिमेंट करें। उन्होंने परिवहन विभाग को पर्याप्त एल्कोमीटर को विभिन्न स्पॉट पर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके उपयोग से शराब या नशा करके वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण रखें।
जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में क्रैश बैरियर्स लगाये जाने हैं उनको तत्काल लगवायें, इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियम एज स्टोन बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने तथा उसको क्रियावित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा जनवरी माह के मुकाबले फरवरी माह में चालान इत्यादि में की गयी एन्फोर्समेंट की प्रगति की सराहना करते हुए आगे भी लक्ष्य के अनुरूप एन्फोर्समेंट की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये।
माह जनवरी 2023 से फरवरी, 2023 तक नशे में वाहन चलाने से संबंधित पुलिस विभाग द्वारा कुल 67 चालान किये गये तथा परिवहन विभाग द्वारा 17 चालान किये गये तथा मार्च में जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग को 100 चालान करने, परिवहन विभाग को 50, उपजिलाधिकारी श्रीनगर को 75, यमकेश्वर 100, सतपुली 70, लैंसडाउन को 70, कोटद्वार को 100 तथा उपजिलाधिकारी पौड़ी को 50 चालान करने का लक्ष्य दिया है। इस वर्ष 2023 में अब तक परिवहन विभाग द्वारा कुल 1603 चालान किये गये तथा पुलिस विभाग द्वारा कुल 6809 चालान किये गये। लोक निर्माण विभाग के सभी खंडों द्वारा कुल 26.31 किमी0 की परिधि में क्रैश बैरियर्स का निर्माण किया गया है तथा आगे के निर्माण हेतु शासन को अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से सड़क सुरक्षा के कार्यो को संपादित करने तथा आपस में डेटा का व सूचना का बेहतर और गत वर्ष की तुलना के आधार पर डेटा तैयार करने के निर्देश दिये। जिससे सड़क सुरक्षा के कार्यों में बेहतर प्रगति सुनिश्चित हो सके।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पी0एस0 बृजवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड पौड़ी धन सिंह कुटियाल व लैंसडाउन प्रेम सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।

**********

अल्मोड़ा समाचार

मेडिकल सुविधाओं के लिए मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में प्रारम्भ आमरण अनशन प्राचार्य के आश्वासन पर स्थगित

अल्मोड़ा (अशोक कुमार पाण्डेय) पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य के कक्ष के सामने किया जाने वाला आमरण अनशन प्राचार्य के आश्वासन के बाद स्थगित होगया ।
उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज 15 मार्च 23 को अल्मोडा मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कक्ष के सामने आमरण अनशन प्रारम्भ किया गया उनके समर्थन में वहाँ काफी संख्या में जनता एकत्र हो गयी ।
कर्नाटक ने बताया कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सरकार तथा विभाग को कई ज्ञापन प्रेषित किये गये किन्तु मेडिकल कालेज में आज तक व्यवस्थायें दुरूस्त नहीं की गयी हैं । पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण गभ्भीर बीमार व्यक्ति को मैदानी क्षेत्र के चिकित्सालयों में ले जाना पड़ता है । कई बार गम्भीर रोगियों को समय पर उपचार न मिलने के कारण रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी है ।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में आपरेशन थियेटर ,आईसीयू , एन.आई.सी.यू. को प्रारम्भ नहीं किया गया है साथ ही एम.आर.आई. की जांच ,आक्सीजन प्लांट का लाभ नहीं मिल रहा है न ही चिकित्सा के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हैं । इन्हीं मांगों के निराकरण हेतु उनके द्वारा पर्वतीय जनपदों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के हित में इस आमरण अनशन को प्रारम्भ किया गया है ।
श्री कर्नाटक ने बताया कि प्राचार्य मेडिकल कालेज के आग्रह पर उनसे उपरोक्त बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई जिसमें उनके द्वारा सकारात्मक रूख अपनाया गया और आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र सभी मांगों को पूर्ण किया जायेगा तथा इस आमरण अनशन को समाप्त करने का अनुरोध किया गया । उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज से मांग की कि उक्त बिन्दुओं पर लिखित समझौता किया जाय तथा मांगें पूर्ण किये जाने की तिथि निश्चित की जाय । प्राचार्य मेडिकल कालेज द्वारा उक्त सभी मांगों का निराकरण मई 2023 के प्रथम सप्ताह तक कर लिये जाने का लिखित पत्र श्री बिट्टू कर्नाटक को सौंपा । श्री कर्नाटक की सन्तुष्टि उपरान्त उन्हें जूस पीलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवाया गया ।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में जनता उपस्थित थी

*********

प्रतियोगी परीक्षा नकल विरोधी अध्यादेश विधानसभा में पारित होने के उपलक्ष्य में भजयुमो ने निकाली पदयात्रा

अल्मोड़ा (अशोक कुमार पाण्डेय )नगर में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल विरोधी अध्यादेश विधानसभा में पारित किए जाने पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा “पदयात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत एचडीएफसी बैंक से तथा समापन चौहान पाटा में किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा चंदन बहुगुणा ने बताया कि आज दिनांक 15 मार्च को ही देश का सबसे सशक्त कानून नकल विरोधी कानून विधानसभा में पास हो जाएगा और इसी उपलक्ष्य में यह आयोजन नगर मंडल में किया गया है और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का समस्त युवाओं की ओर से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ,जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जोशी,कार्यक्रम संयोजक चन्दन बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, बिना नयाल पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलखवाल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लीला बोरा, नगर अध्यक्ष मोनू शाह आदि पार्टी व भाजयुमो के पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित हुये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *