समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी
फरीदाबाद से वीरोंबाड़ी जा रहा प्राईवेट वाहन ढौंटियाल के पास खाई में गिरा। दो की मृत्यु तीन घायल ।
जिला सूचना विभाग पौड़ी के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार कल दुगड्डा धुमाकोट मार्ग पर ढौढियाल से छ:किमी आगे फरीदाबाद से वीरोंबाड़ी(धामधार) जा रहा एक प्राईवेट वाहन सं.एच.आर.26 CM 2474 अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया।वाहन सवार पांच लोगों में से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा तीन घायल हो गये जिन्हे 108 की सहायता से संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया। घायलों के नाम इस प्रकार हैं
1- मनोज पुत्र सुभाषचन्द्र (वाहनचालक)आयु 34वर्ष। 2-सुनील ठाकुर पुत्र सन्तराम ठाकुरआयु 32 वर्ष 3-धनवीर सिंह गुसाईं पुत्र प्रेमसिंह गुसाईं आयु 33 वर्ष तथा मृतकों में 1-तेजवीर पुत्र सुरेन्द्रआयु32 वर्ष। 2-राजेन्द्र पुत्र मनबर सिंह आयु 28 वर्ष।
सभी फरीदाबाद के निवासी हैं।