• हरिद्वार:हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस की क्राईमब्रांच की यूनिट व बदमाशों के बीच गोलीबारी।
•बदमाशों की गोली सिपाही के सर पर लगने से सिपाही की मौत
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में हुई लूट के वांछित लुटेरों की उपस्थिति हरिद्वार मे होने की जानकारी पाकर फरीदाबाद क्राईमब्रांच की एक टीम हरिद्वार पहुंची।बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार पंतद्वीप पीर्किंग में मिलने की सूचना पाकर क्राईमब्रांच की यह टीम पंतद्वीप पहुंची,तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।बदमाशों की एक गोली गाड़ी चला रहे पुलिस के एक जवान संदीप के सिर पर लगी। जिसे उपचारार्थ अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।क्राईम ब्रांच की टीम ने जबाबी फायर कर तीन बदमाशों को काबू कर लिया।जिनसे हरिद्वार कोतवाली में पूछताछ हो रही है