अरुणाभ रतूड़ी
प्लास्टिक उन्मूलन अभियान जन सहयोग से ही सम्भव ।
गजा(डीपी उनियाल)नरेन्द्र नगर प्रखंड के नगर पंचायत गजा में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी के आदेशानुसार जन सहयोग के माध्यम से प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया गया , इस अभियान में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान, समाज सेवी दिनेश प्रसाद उनियाल,नगर पंचायत के कर्मचारी अजय सिंह, गजे सिंह, लखन पाल खाती , महेश सिंह, सहित पर्यावरण मित्रों ने सहयोग किया है, गजा नगर पंचायत के चाका रोड, नकोटरोड, ऋषिकेश रोड, डांडा चली रोड के दोनो किनारों पर प्लास्टिक इकट्ठा किया गया साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए आम जन मानस को भी प्रेरित किया गया, बाजार में भी प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान के लोगों को भी जागरुक किया गया, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती तथा अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि गजा बाजार के सभी व्यापारियों का सहयोग मिलने पर अब बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जा रहा है, प्रत्येक दुकान में सामान के लिए प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग वर्जित हो गया है । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी और मुख्य विकास अधिकारी नई टिहरी के आदेशानुसार आज चलाये गये विशेष अभियान में बाजार से बाहर के रास्तों व सड़क पर से इकट्ठा किये गये कूड़े को कूड़ा घर में ले जाकर अलग-अलग किया गया जो कि तौल कर बीस किलो ग्राम रहा , प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के समय कूड़ा प्रबंधन के लिए कूड़ा गाड़ी साथ साथ चल रही थी। गजा बाजार के व्यापारियों ने भी प्लास्टिक उन्मूलन अभियान की सराहना की। व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, सचिव विजय सिंह तडियाल,तथा यशपाल सिंह चौहान, मान सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही स्वच्छता सम्भव है ।