समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी
प्रोफेसर खड़क सिंह वल्दिया जी के निधन पर मुंबई तथा गोवा के राज्यपाल कोश्यारी ने जताया शोक।
महाराष्ट्र तथा गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महान वैज्ञानिक प्रोफेसर खड़क सिंह वल्दिया के निधन पर दुःख जताया है l अपने शोक संदेश मे राज्यपाल कोश्यारी ने कहा:
“प्रोफेसर खड़क सिंह वल्दिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःख दाई है । हमनें आज एक महान वैज्ञानिक को खो दिया है । उत्तराखंड के सूदूर पिथौरागढ़ से निकलकर उन्होंने भू गर्भ विज्ञान में न सिर्फ़ नाम कमाया बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिमालय को लेकर किये गए उनके शोधों ने विशेष ख्याति प्राप्त की । पदम भूषण और शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से नवाजे जा चुके डॉ वल्दिया कुमाऊं विश्व विद्यालय में भू गर्भ विभाग को स्थापित किया और कुलपति के रूप में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। मैं मां भगवती से उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ और उनके परिवार जनों को इस दुख से उबरने की शक्ति की कामना करता हूँ ।“
हल्द्वानी में करंट से कंपाउंडर की मौत के मामला
यूपीसीएल के एसडीओ और एई समेत 5 निलंबित
उपनल से नियुक्त एसएसओ को हटाया
हल्द्वानी में पिछले दिनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से साईकिल सवार औषधीय संयोजक (कंपाउंडर) की झुलसने से हुई मौत के मामले में सरकार ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। यूपीसीएल के सहायक अभियंता और उपखंड अधिकारी समेत 5 कार्मिकों को लापरवाही में निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्र के एसएसओ को सेवा से हटा दिया गया है। वह उपनल से भर्ती थे। इससे सरकार ने जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों को एक कड़ा संदेश भी दिया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया था। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर ऊर्जा सचिव श्रीमति राधिका झा ने पूरे मामले की जांच सीनियर स्तर के अधिकारी मुख्य अभियंता (वि) रुद्रपुर क्षेत्र एमएल प्रसाद से कराई थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ऊर्जा सचिव श्रीमती राधिका झा की संस्तुति पर इन कार्मिकों के खिलाफ निलंबन की बड़ी कार्रवाई की गई है।
यूपीसीएल के एमडी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य अभियंता (वि) रुद्रपुर क्षेत्र की जांच रिपोर्ट के गहन अवलोकन के बाद इस मामले में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की गई है। इनमें एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड (प्रथम) सुभाषनगर हल्द्वानी नीरज चंद्र पांडे, सहायक अभियंता (मापक) विद्युत परीक्षण शाला हल्द्वानी रोहिताषु पांडे, अवर अभियंता मो.शकेब, टीजी -1 लाइन चांद मोहम्मद और लाइनमैन नंदन सिंह भंडारी को निलंबित किया गया है। नीरज पांडे और रोहिताषु पांडे को मुख्य अभियंता (वितरण), उपाकालि हल्द्वानी क्षेत्र, व अन्य तीनों कार्मिकों को कार्यालय अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल उपाकालि हल्द्वानी से संबद्ध किया गया है। जिससे अभिलेखों में छेड़छाड़ व जांच को प्रभावित न किया जा सके। उपनल से भर्ती एसएसओ को सेवा से ही हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि टेडी पुलिया हाइडिल गेट बारीखत्ता निवासी कमल रावत (29) पुत्र एमएस रावत मंगल पड़ाव स्थित एक क्लीनिक में कंपाउंडर था। गत शुक्रवार को कमल साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे कमल जैसे ही वॉक मॉल के पास पहुंचा तभी वहां हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर कमल की मौके पर ही मौत हो गई।
कोविड-19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 03 करोड़ की धनराशि
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में कोविड-19 के प्रसार एवं उससे हो रहे संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये दून मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध दून चिकित्सालय को एसडीआरएफ मद से 03 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से चिकित्सालय के माइक्रोबाइलोजी विभाग में आवश्यक उपकरणों आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने दिये प्रदेश में लम्बे समय से अनुपस्थित चिकित्सकों की सेवा समाप्ति के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 81 चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्ति सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित इन चिकित्सकों की विभाग में अनुपस्थिति की तिथि से सेवा समाप्ति सम्बन्धी प्रस्ताव को सहमति हेतु लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने आदेशों की अवहेलना पर लो.नि.वि के अधिशासी अभियन्ता को किया निलम्बित
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लो.नि.वि के अधिशासी अभियन्ता श्री अनुपम सक्सेना को आदेशों की अवहेलना का दोषी पाये जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं। श्री सक्सेना को प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि पौड़ी से विश्व बैंक खण्ड लो.नि.वि अस्कोट में तैनात किया था जिसका अनुपालन उनके द्वारा नहीं किया गया तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्यालय से गैर हाजिर हैं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रमुख अभियन्ता लो.नि.वि. की संस्तुति के आधार पर श्री सक्सेना की स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति शासकीय आदेशों का अनुपालन न करने बिना अवकाश गैर हाजिर रहने तथा अच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं।
आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सामुहिक बैंक काॅल सेंटर खोलें। जिससे जन सामान्य को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकांश योजनाएं अपने वार्षिक ऋण लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पा रही हैं। जिसमें बहुत अधिक आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने संबंधित बैंकों के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी अधिक से अधिक ऋण आवेदनों का निस्तारण करें। जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में संबंधित बैंक अधिकारियों ने कहा कि किसान सम्मान निधि पाने वाले अधिकांश किसानों के किसान के्रडिट कार्ड नहीं बन पाए। कहा कि किसानों का चयन कर क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे कि डिजिटल लेन-देन को भी बढ़ावा मिल सकेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ ही बैठक में प्रतिभाग करेंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई द्वारा प्रत्र के माध्यम से एसबीआई चाकीसैंण, चैबट्टाखाल व स्यूंसी शाखा की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण शाखा को अन्यत्र शिफ्ट करने की अनुमति मांगी है।
इस अवसर पर एपीडी सुनील कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, नावार्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह, यूनियन बैंक से अनील कुमार, आईसीआईसीआई बैंक से पंकज जोशी, एसबीआई दीपक भट्ट, पीएनबी से संजय मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।