प्रेस क्लब मुनिकीरेती के पत्रकारों को लगे कोविड से बचाव के टीके।-Janswar.com

)-संजय बडोला

मुनिकीरेती। प्रेस क्लब मुनीकीरेती टिहरी गढ़वाल द्वारा पूर्णानंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में कोविड-19 कैंप में शिरकत कर पत्रकारों का टीकाकरण कराया गया।प्रेस क्लब मुनी की रेती पंजीकृत के महासचिव सूर्य चंद्र सिंह
चौहान के आग्रह पर उत्तराखंड सरकार ने जगह-जगह भ्रमण करने वाले पत्रकारों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करा रही है ताकि फ्रंटियर के रूप में कार्य करने वाले पत्रकारों का जीवन सुरक्षित रखा जा सके , इसी क्रम में आज प्रेस क्लब मुनी की रेती द्वारा क्लब के सभी सदस्यों का टीकाकरण करवाए गयगय l

टीकाकरण हेतु प्रेस क्लब के महासचिव सूर्य चंद्र सिंह चौहान देवेंद्र कुमार, गोपाल जोशी ,भारत भूषण कुकरेती अशोक क्रेजी, संजय बडोला, रेखा भंडारी ,आकाश भंडारी मनोरमा बडोला वंदना आदि लोगों ने टीकाकरण कराय: तथा टीकाकरण स्टाफ में डॉ जगदीश जोशी, रजनी थपलियाल ,मीनाक्षी नेगी, शिवानी, जयदेव सेमवाल और सुनील तोपवाल थे।

क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी ने प्रेस क्लब के सचिव सूर्य चन्द्र सिंह  का आभर प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *