
प्रेस क्लब मुनिकीरेती ने कोविद-19महामारी के दौरान जनपद टिहरी के में ब्रह्मपुरी नामक कुष्ठआश्रम में व अन्य स्थानों पर राशन का वितरण किया।
प्रेसक्लब मुनिकीरेती के वरिष्ठ सदस्य व स्मारिका गंगाअमृत 2020 के संपादक नवीन चन्द्रा ने अपने संपर्कों से राशन की व्यवस्था कर क्लब की ओर से कुष्ठ आश्रम कॉलोनी ब्रह्मपुरी स्थित 18 परिवारों में,शीशमझाड़ी में 7जरूरतमंद परिवारों को,7परिवारों को क्लब के कोषाध्यक्ष श्री संजय बडोला के माध्यम से,4 परिवारों के श्री गोपाल शर्मा उपसचिव के माध्यम से तथा 10 जरूरतमंद परिवारों को गुमानीवाला में राशन का वितरण किया।
राशन के पैकेटों मे प्रति पैकेटमें 3कि.आटा4किलो चावल,1 कि.चीनी,250ग्राम चायपत्ती,1/2कि.सरसों का तेल,250ग्राम न्यूट्रेला,साबुन, माचिस, 1किलो नमक,1पैकेटहल्दी,1पैकेटमिर्च,1पैकेट धनिया,2किलोआलू व 1किलो प्याज सहायता के रूप में कुल 50 परिवारों को सहायता के रूप दिया गया।
इस राशन वितरण कार्यक्रम में क्लब के प्रवक्ता व दैनिक भास्कर के पत्रकार श्री गोपाल जोशी ने श्री नवीनचन्द्रा का सहयोग किया। राशन वितरण कार्यक्रम में सामाजिक दूरी बनाये रखने व मास्क के उपयोग की जानकारी भी दिया गया है।
क्लब के अध्यक्ष ने अपने गांव यमकेश्वर में होने के कारण सहायता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपने इन नौजवान साथियों उपस्थित न हो पाने की विवशता जताते हुए इन नौजवान साथियों की सराहना करते हुए इनका आभार प्रकट किया।अध्यक्ष ने इस कार्य की अनुमति देने के लिए मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर श्री आर.के.सकलानी व पुलिस का भी आभार प्रकट किया।


