मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना से गरीबों के जीवन में काफी सुधार हुआ है। सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि सीधे गरीब व्यक्ति के खाते में पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद की सबसे बडी योजनाओं में से एक, “जन-धन योजना“ ने सफलतापूर्वक 06 वर्ष पूरे कर लिये हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ वित्तीय समावेशन की इस योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार आया है। उत्तराखण्ड को भी इसका काफी फायदा हुआ है। राज्य में “जन-धन योजना“ के कुल लाभार्थियों की संख्या 2645447 है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 1752536 और शहरी क्षेत्रों में 892911 लाभार्थी हैं। राज्य के लाभार्थियों के खाते में कुल बेलेंस रू. 1345.42 करोड़ है। मुख्यमंत्री ने गरीबों के उत्थान में सहायक सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत दिनांक 28 अगस्त, 2020 से जनपद पौड़ी के भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिनांक 30 अगस्त, 2020 को प्रातः 09ः00 बजे सतपुली से प्रस्थान कर 10ः00 बजे पौड़ी सर्किट हासस पहुंचेंगे तथा 11ः00 बजे जिला पंचायत सभागार पौड़ी में गुरूपूजन कार्यक्रम में सहभाग करेंगे। समय 11ः30 बजे पौड़ी से प्रस्थान कर 11ः45 बजे बांजखेत कल्जीखाल पहुंचकर बांजखेत से ग्राम हसूड़ी तक मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 12ः45 बजे बांजखेत से प्रस्थान कर 01ः00 बजे विकासखण्ड भवन कल्जीखाल पहुंचकर महिला मंगल दलों को सामान वितरण कार्यक्रम में सहभाग करेंगे। दोपहर 03ः00 बजे कल्जीखाल से प्रस्थान कर 03ः45 बजे सर्किट हाउस पौड़ी पहुंच कर कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे।
श्री रावत दिनांक 31 अगस्त, 2020 को प्रातः 09ः00 बजे पौड़ी से रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 03ः00 बजे रूद्रप्रयाग से प्रस्थान कर 04ः00 बजे श्रीनगर गढ़वाल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। दिनांक 01 सितम्बर, 2020 को सांसद प्रातः 10ः00 बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।