प्रशासन ने मास्क न पहनने वाले 135 लोगों से 13500रुपये जुर्माना वसूला,।
पौडी मे 30 लोगों को बिना मास्क के घूमते पाया गया जिन से रु.3000जुर्माना वसूल किया।इसी प्रकार पावौं में17 लोगों को बिना मास्क के घूमते पाया गया जिन से रु.1700 रुपये जुर्माना वसूल किया।कोट ब्लॉक में 31लोगों को जिनसे 3100 रुपये,कल्जीखाल में 10 लोगों से 1000 रुपये,नावसैण में16लोगों से 1600 रुपये,अगरोड़ा में 26 लोगों से 2600रुपये व नायब तहसील दार ने 5 लोगों से 500 रुपए, का जुर्माना वसूला।इस प्रकार कुल 135लोगों लोगों को बिना मास्क के धूमते पाया जाने पर उन से कुल रुपये 13500 रुपयेजुर्माना वसूल किया गया।