अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के द्वारा जारी विज्ञप्ति पत्राक 1468 दिनांक 28-12-2021 के अनुसार पुलिस व फायरमैन के 1521पदों पर व सांख्यकि अधिकारी अधिकारी व संगणक के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ।
1-सांख्यिकी अधिकारी व संगणकों के 93 पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ ।
(i)शैक्षिक योग्यता-सांख्यकि व गणित आदि विषयों में स्नात्कोत्तर।
(ii)ऑनलाईन आवेदनपत्र 31दिसम्बर 21 से 12 फरवरी तक भरे जाएंगे।
(iii)आयु -21वर्ष से 43 वर्ष।
()शुल्क-कोई नहीं (पूर्ण शुल्क मुक्त)
2-पुलिस व फायर आरक्षियों के 1521पदों की भरती प्रकिया प्रारम्भ
(i)ऑनलॉईन आवेदनपत्र दिनांक-03 जनवरी 2022 से 16 फरवरी 2022 तक भरे जाएंगे।
(ii)आयु-पुरुष-18से 23वर्ष। महिला-18से 26 वर्ष
(iii)03वर्ष की सेवा पूर्ण किये होमगार्ड कर्मियों को 5%आरक्षण
(iv)शुल्क -कोई नहीं(पूर्ण शुल्क मुक्त)
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में
(v)पहले चरण में शारीरिक नापजोख दूसरे चरण में लिखित परीक्षा।
3-आवेदन पत्र भरने में आनेवाली कठिनाइयों के लिए संपर्क
टॉल फ्री नं.-9520991172,वाट्सऐप नं.9520991174
आयोग की EMAIL-chayanayog@gmail.com