पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र व सचिव पेयजल ने प्रशासन की टीम के साथ किया चमोली दुर्घटना क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण, निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश IWWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी 

कल अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में करंट फैलने के कारण हुई वीभत्स दुर्घटना जिसमें अधिक संख्या में हुई जनहानि की गंभीरता को देखते हुए आज दिनांक 20.07.23 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल महोदय ने सचिव पेयजल श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, विद्युत सुरक्षा व प्रशासन की संयुक्त टीमों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा घटनास्थल के आस पास की पूरी जानकारी जुटाने के साथ ही दुर्घटना के कारणों की निष्पक्ष एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस भीषण दुर्घटना में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार जिलाधिकारी चमोली को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे। जिसमें अपर जिलाधिकारी डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच पूरी करने के आदेश दे दिए गए हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह व विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी  मौजूद रहे।