पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह व महेशचन्द्र का पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति।पढिए Janswar.Comमें

द्वारा-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

गृहविभाग के अनुभाग 1 से जारी शासनादेश संख्या -84(I)/XX-1-2021-3(12)2014 दिनांक 02फरवरी 2021 के अनुसार निम्न उत्तराखण्ड पुलिस सेवा संवर्ग पुलिस उपाधीक्षक,(कनिष्ठ वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल -10) के पद पर पदोन्नति कोटे की चयन वर्ष2020-21की रिक्तियों के सापेक्ष उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर निम्न स्थाई पुलिस निरीक्षकों श्री राजेन्द्र सिंह व श्री महेशचन्द्र को पुलिस उपाधीक्षक कनिष्ठ वेतनमान पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नति प्रदान की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *