पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने  किया गया पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।-JANSWAR.COM 

-अरुणाभ रतूड़ी

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने   पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। 

जनपद चमोली की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमती श्वेता चौबे ने आज पुलिस कार्यालय चमोली की एसओजी/सर्विलांस शाखा, वर्चुअल थाना, समन सेल, चुनाव सेल, डीसीआरबी शाखा, सीसीटीएनएस, आंकिक शाखा, हेड क्लर्क शाखा, वाचक शाखा, आशुलिपिक शाखा, एलआईयू कार्यालय, डीसीआर/112 आदि  का निरीक्षण किया।

एस.पी.द्वारा इस अवसर पर CCTNS शाखा को ऑनलाइन सत्यापनों के त्वरित निस्तारण करने, CCTNS के अन्तर्गत आने वाले समस्त पोर्टेलों को अपडेट रखनें,साइबर सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने ,समन सेल को न्यायालयों से प्राप्त समन, वारंटों को समय से तामील करने, चुनाव सैल को आगामी चुनाव के दृष्टिगत प्राप्त आदेश-निर्देशों का पालन करने, आंकिक शाखा को लम्बित बिलों, लम्बित बिलों का तत्काल निस्तारण करने, हेड क्लर्क शाखा को कर्मचारियों की चरित्र पंजीका को HRMS के अन्तर्गत ऑनलाइन/ऑफलाइन अपडेट रखने, प्रस्तावों के शीघ्र निस्तारण, मृत आश्रितों से सम्बन्धित अपडेट रखने, DCRB शाखा को अज्ञात शवों पहचान/गुमशुदा व्यक्तियों के सम्बन्ध में अपडेट रखने,  वर्चुअल थाना को Whatsapp नम्बर 9458322120 का अधिक-अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग पुलिस से Whatsapp के माध्यम से जुडें एवं जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरीत निस्तारण हो सके इसके साथ ही , गौरा शक्ति ऐप का सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद एवं समस्त सम्बन्धित शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *