नैनीडांडा पौड़ी गढवाल में बस दुर्घटना, एक की मौत। ### सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को घर में घुस कर गोली मारी।पढिए Janswar.comमें

फोटो-साभार
नैनीडांडा पौड़ी गढवाल में बस दुर्घटना, एक की मौत

समाचार-उमाशंकर कुकरेती

आपदा प्रबंधन कार्यालय कन्ट्रोल रूम में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे नैनीडांडा ब्लॉक के धुमाकोट मोटरमार्ग पर अंदरोली बैंड के पास एक सवारी मिनी बस दुघर्टना ग्रस्त हो गई। बस में तीन लोग सवार थे। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु होना बताया जा रहा है।
मौक पर पहुंचे पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचरियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार हेतु नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है।
वाहन संख्या uk 11 0835 है।

###########################

सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार को घर में घुस कर गोली मारी।

समाचार-कपिल रतूड़ी
सहारनपुर में दैनिक जागरण के रिपोर्टर आशीष शर्मा और उनके भाई की गोलियां बरसाकर हत्या, शहर कोतवाली के माधवनगर में आवास में घुसकर पड़ोसियों ने अवैध हथियारों से बरसाई गोलियां, गोबर को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने खेला खूनी खेल, मचा कोहराम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *