देहरादून: प्रेमनगर थानान्तर्गत बिधोली के पास नीमी नदी में यूपीएससी कॉलेज के दो छात्र हल्द्वानी निवासी अभिषेक कांडपाल व दिल्ली निवासी मिहिर भुटेजा नहाते हुए बह गये जिनमें से एक का शव पुलिस को कुछ दूरी पर व दूसरे का 13 किमी दूर टौंस नदी में मिला।
प्रस्तुति-यू.एस.कुकरेती।
प्रेमनगर थाना पुलिस के अनुसार यूपीएससी के दो छात्र नीमी नदी में नहाने गये और नदी में नहाते समय नदी का जलस्तर यकायक बढ जाने से तेज बहाव की चपेट मे आकर बह गये। सूचना पा कर थाना प्रेम नगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ की टीम को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया। पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा छात्रों की तलाश हेतु राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक छात्र का शव बरामद हुआ जबकि दूसरे छात्र का शव 13 किलोमीटर दूर निंबस कॉलेज के पीछे टोंस नदी से बरामद हुआ। छात्रों की पहचान अभिषेक कांडपाल पुत्र बद्री दत्त कांडपाल निवासी बिंदुखता थाना लालकुआं हल्द्वानी जनपद नैनीताल,हाल पता सीआर कैंप आईएमए देहरादून उम्र 22 वर्ष यूपीईएस बिधौली प्रथम वर्ष का छात्र व मृतक मीर भटेजा पुत्र राजीव भटेजा निवासी 148 विकासपुरी पश्चिमी दिल्ली यूपीएससी बिधौली में प्रथम वर्ष का छात्र उम्र 19 वर्षके रूप मे हुई। दोनों छात्र यूपीएससी कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र थे। पुलिस द्वारा दोनों शवों का पंचायत नामा भर मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।