नाबालिक महिला संबंधी संगीन अपराध से संबंधित शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार-www.janswar.com

नाबालिक महिला संबंधी संगीन अपराध से संबंधित शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली:15अक्टूबर 23 को वादी श्री जितेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम भेंटी थाना नंदा नगर घाट ने थाने पर आकर लिखित सूचना दी कि मेरी नाबालिक बहन जो की मार्च के महीने में जंगल गई थी उस दौरान जंगल में हमारे गांव के ही बलवीर लाल पुत्र गोपाल लाल के द्वारा मेरी बहन को डरा धमका कर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए जिस कारण मेरी बहन गर्भवती हो गई जब मेरी मां को इसके बारे में जानकारी मिली तो बलवीर लाल तथा उसकी पुत्री पूनम द्वारा बिना परिजनों की सहमति के पीड़िता को श्रीनगर अस्पताल में ले गए तथा वहां पर पीड़िता का प्रसव कराया गया तथा वर्तमान में पीड़िता की बच्ची को पूनम द्वारा अपने पास रखा गया है

पुलिस कार्यवाही  उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नन्दानगर पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 376(3)/506 201/120 बी भादवि एवं पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है

प्रकरण नाबालिक महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली  व क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में थाना स्तर ( 1) उप निरीक्षक पूनम खत्री,(2) अपर उप निरीक्षक संदीप,(3) कांस्टेबल नरेश की टीम गठित की गयी। तथा प्रकरण की  विवेचना उप निरीक्षक पूनम खत्री के सुपुर्द की गई ।

गठित टीम द्वारा अभियुक्त बलबीर पुत्र गोपाल लाल निवासी ग्राम भेटीं थाना नंदा नगर घाट उम्र 52 वर्ष  की गिरफ्तारी हेतु उसके घर व संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई जिसे आज मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से नन्दा नगर घाट से गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्ययालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *