
इस अवसर पर मंत्री द्वारा नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की गई। नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (RIDF) को ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए अत्यधिक उपयोगी बताया गया। मंत्री ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – एकीकृत आदर्श ग्राम योजना (IM A Village) का राज्य के 95 विकास खण्डों में लागू करने एवं परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत राज्य के यात्रा मार्गों व प्रमुख पर्यटक स्थलों पर प्रस्तावित 1300 विपणन आउटलेटस की जानकारी साझा की गयी। इनसे राज्य में प्रतिवर्ष आने वाले लगभग 7 करोड़ पर्यटकों/यात्रियों को राज्य के प्रमुख उत्पाद सुलभ हो सकेंगे।
इस अवसर पर मंत्री द्वारा नाबार्ड को राज्य के कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र के विकास में अनवरत् सहयोग की अपेक्षा की गई व इसके लिए सतत् विचार-विमर्श की आवश्यकता बताई गई ताकि लघु एवं सीमांत कृषि क्षेत्र में आगामी 5 वर्ष के लिए परिणामजनक भावी योजनाएं तैयार की जा सकें।