नव सृजित थाना यमकेश्वर में उदयपुर के 116 गांव सम्मिलित-www.janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

यमकेश्वर थाने में सम्मिलित गाँव

उत्तराखण्ड शासन की अधि सूचना संख्या-29-XX-6/2023-11(1)2022 दिनाँक 12जनवरी 2023के अनुसार नये खुले थाना यमकेश्वर के अन्तर्गत तहसील यमकेश्वर के निम्न 116 गाँवों को सम्मिलित किया गया है।ये गांव अभी तक रेवन्यू पुलिस के अधीन थे पर अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार ने प्रदेश से राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त कर सभी गाँवों को रेगुलर पुलिस के अधीन कर दिया है। थाना यमकेश्वर में व उसकी रिपोर्टिंग चौकियों के अन्तर्गत आने वाले गांवों के नाम निम्नवत हैं।

1-कस्याली,2-पहरीसारी,3-थान,4-निसणी,5-तुन्ना,6-ऐरोली,7-खोबरा,8-कोटकिंदा,9-बिस्सी,10-जयहरी मल्ली,11-जयहरी तल्ली,12- कांडी,13-कोलसी,14-अमगांव,15-ग्वाड़ी,16-चोपड़ा,17-डांडा बिनक,18-थनूर,19-डिंडा लग्गा-सीला, 20-बोरगाँव, 21-बड्यूण 22-बघेलगाँव, 23-विथ्याणी, 24-मलेथा, 25-राजसेरा,26-ठाँगर,27-बोरगाँव लग्गा अमगाँव,28-ढुंगा धार,29-ढुंगा हल्द्वारी,30-ढुंगा अकरा,31-ढुंगा सकरा, 32-सीला,33-पंचूर,34-फेडुवा,35-गाजसेरा,36-तिलफरिया सेरा लग्गा कांडी,37-दालमीसेरा,38-गलीवण39-ठिंगाबांज,40-तिलफरियासेरा लग्गा सीला, 41- जिया दमराड़ा,42-उनियाल दमराड़ा,43-चाई दमराड़ा,44-पिपरौली45- आसौं दमराड़ा46-डांडा दमराड़ा,47-उमरोली,48-अमोला,49-बलूणीडांडा, 50-जामलीगाँव,51-भड़ेत,52- रैणाबाड़ी 53-मुंजरा 54-मझेड़ा,55-गुण्डीमल्ली,56-गुण्डी तल्ली,57-ठुण्डा,58-आवई,59- माला,60- जियाड़काटल61-दयाकाटल62-सिलड़ीकाटल,63-हरसोली 64-तिमल्याणी65- पुण्डोली रोरा,66- काण्डई 67-चमकोट 68- रणचूला,69कांडा,70-जामल, 71-कुलेथ 72-सिल्डी 73-बडोली बड़ी 74- बडोली छोटी 75-अट्टा 76-खेड़ा तल्ला, 77-खेड़ामल्ला, 78- गहली, 79-टोला, 80-दलमोगी 81-दुबड़ा,
○82-धाम की सार 83-पम्ब पल्ला84-पम्बा वल्ला,85-बासबा,86-आमकाटल, 87-शहजादा,88- कांडाखाल,89-किमसार,90-रयांसू,91-बणास तल्ला 92- बणास मल्ला 93-खैराणा,94-जोग्याणा95-कसाण96-धारकोट, 97- राम जी रेकड़,98-राम जी गूंठ,99-दिवोगी,100-भवांसी,101-काटल पुल्याणी
-102-गडकोट, 103 नालीखेत 104 भवन लग्गा धारकोट 105, मरोड़ा, 106नौगाँव तल्ला , 107-नौगांव मल्ला, 108, उड्डा 109,जोग्याणा 110,तिमली अकरा 111-सिलसारी- 112-ड्वाल्डी, 113- बौंसली,114 कोटातल्ला,115-कोटा मल्ला,116 -बांदणी

इस क्षेत्र के रेवन्यू उपनिरीक्ष (पटवारी)अब लेखपाल होंगे।अब उनके हाथ से कानून व्यवस्था वापस ले कर रेगुलर पुलिस को दे दी गयी है।