ऋषिकेश के वेब मीडिया ने बनाया अपना संगठन।
आज 9 अक्तूबर को ऋषिकेश मुनिकीरेती के वेब मीडिया के पत्रकारों ने चन्द्रेश्वर नगर के होटल लक्ष्य पैलेस में श्री शम्भू पासवान पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मुनि की रेती की अध्यक्षता में एक बैठक कर एक ऐसोसिएशन का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति से श्री दुर्गेश मिश्रा अध्यक्ष, श्री विनय पाण्डे उपाध्यक्ष, श्री योगेश डिमरी सचिव,श्री देवेन्द्र कुमार सहसचिव,श्री पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष,श्री संजय बडोला प्रचार सचिव तथा सर्व श्री ओम रतूड़ी,एन.पी.रतूड़ी,अमित सिंह कनियाल,विक्रम सिंह,ज्ञानी जी,सुदीप पंचभैया सदस्य कार्यकारिणी चुने गये।
वेव मीडिया संगठन के लिए तीन नाम तीर्थनगरी डिजीटल वेब मीडिया एसोसिएशन,देवभूमि डिजिटल वेब मीडिया ऐसो.उत्तराखण्ड डिजिटल वेब मीडिया ऐसोसिएशन सुझाए गये।रजिस्ट्रार द्वारा जो नाम पंजीकरण हेतु स्वीकृत किया जाएगा संगठन उसी नाम से जाना जाएगा।
कार्यकारिणी को संगठन के पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गयी।