समाचार प्रेषक-नागेन्द्रप्रसाद रतूड़ी़
राज्यसभा सांसद राजब्बर के कार्यकाल समाप्त होने के कारण रिक्त हुई उत्तराखण्ड की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने अपने पुराने अनुभवी नेता नरेश बंसल को मैदान में उतारा है।चूंकि प्रदेश मे भाजपा का प्रचंड बहुमत है इसलिए उनका निर्वाचित होना तय है। नरेशबंसल भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
राष्ट्रीय महासचिव व केन्द्रीय प्रभारी अरुणसिंह द्वारा जारी उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची के अनुसार उत्तराखण्ड से वरिष्ठ भाजपा नेता नरेशबंसल प्रत्याशी घोषित किए गये हैं। उत्तरप्रदेश से जिन प्रत्याशियों का नाम घोषित किया गया है उनमें हरदीपसिंह पुरी,अरुणसिंह,हरिद्वार दुबे,बृजलाल,नीरज शेखर,श्रीमती गीता शाक्य,बी.एल.द्विवेदी व श्रीमती सीमा द्विवेदी हैं।