नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा में वीरों का वन्दनकार्यक्रम के तहत भव्य समारोह का आयोजन।www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी,जनस्वर
नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा में वीरों का वन्दनकार्यक्रम के तहत भव्य समारोह का आयोजन।
अल्मोड़ा 11 अगस्त, 2023 (अशोक कुमार पाण्डेय) –  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेंरी माटी मेरा देष अभियान के अन्तर्गत आज नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा के सभागार में वीरों का वन्दन कार्यक्रम के तहत भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एस0एस0बी0 एवं आई0टी0बी0पी0 के अधिकारी एवं जवान तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एस0एस0बी0 के जवानों द्वारा बैण्ड वादन किया गया, तत्पष्चात पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा  झण्डारोहण किया गया, जिसमें एस0एस0बी0 के जवानों ने मधुर धुन में बैण्ड की प्रस्तुति की। साथ ही एस0एस0बी0 के जवानों द्वारा देश भक्ति के गाने गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रा मुग्ध कर देश भक्ति का जोश भर दिया। तत्पश्चात पालिका सभागार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को पालिका द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आज अपने महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बदौलत आजादी की सॉसें ले पा रहे हैं। हम अपने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं तथा आजीवन उनके ऋणी रहेगें, जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की आजादी के लिए कुर्बान कर दिया ।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारा देश आज इन्हीं महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की वजह से आजाद हुआ है, उन्होनें ब्रिटिश़्ा शासन में अपना परिवार छोड़कर देश के लिए कुर्बानी दी है, जिसकी वजह से आज हमारा देष स्वतन्त्र एवं दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है ।
उप समादेशक एस0एस0बी0 के दीवाकर भट्ट ने कहा कि यह अवसर वीरों को नमन करने का है, और हम विश्वास दिलाते हैं कि देश की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वोच्च निछावर कर देगें, और भारत माता के ऊपर किसी प्रकार का संकट नहीं आने देगें।  आई0टी0बी0पी0 के सुबेदार इन्सपैक्टर निशान्त फौगाट एवं वृज मोहन सिंह ने भी आजादी के अमृत महोत्सव पर वीरों को नमन करते हुए सभी को शुभकामनाऐं दी गई ।
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के अध्यक्ष कमलेश पाण्डे, द्वारा पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान समारोह हम लोगों को प्रेरणा देगा, तथा लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत करेगा। इस अवसर पर सभी लोगों ने पंच प्रण शपथ ग्रहण तथा बैण्ड वादन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया