देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा शुरू##टिहरी विस्थापितों के देहरादून के 07 व हरिद्वार के 02कुल 09 गांवों को किया गया राजस्व ग्राम घोषित।## कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नयार नदी में कयाकिंग ट्रायल किये गये है##पौड़ी गढवाल में 17आईसोलेशन तथा 38 क्वारंटाइन।###एम्स ऋषिकेश में एक कोविद पॉजीटिव की मृत्यु ,11 नये पॉजीटिव चिन्हित।पढिए Janswar.com.में

देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा शुरू

आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत शुरू हुई हैली सेवा।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया आनलाईन शुभारम्भ।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को आरसीएस उड़ान योजना के अन्तर्गत देहरादून-नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर हैली सेवा का आनलाईन शुभारम्भ किया। यह सेवा पवन हंस लि. द्वारा दी जा रही है। इस सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, श्री राजकुमार, श्री विनय कण्डवाल, श्री मनवीर नेगी एवं श्री जगमोहन ने हवाई यात्रा की।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना के अन्तर्गत जो हेली सेवाएं चलाई जा रही हैं, स्थानीय लोगों द्वारा इसे काफी पंसद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात कि इस पवन हंस लि. की यह सेवा प्रति सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चालू रहेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना से देहरादून, देश के दर्जनों शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा है। हिण्डन,गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित किये गये है। क्षेत्रीय सम्पर्क योजना में देहरादून को पंतनगर, पिथौरागढ़ चिन्यालीसौड़ और गौचर से जोड़ा गया है। पंतनगर हवाई अड्डे को ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है।

——————————————————————

टिहरी विस्थापितों के देहरादून के 07 व हरिद्वार के 02कुल 09 गांवों को किया गया राजस्व ग्राम घोषित।
मुख्यमंत्री ने देहरादून व हरिद्वार के टिहरी बांध विस्थापित क्षत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की दी स्वीकृति।
ग्राम वासियों की वर्षों से लम्बित मांग हुई पूरी, गठित हो सकेगी ग्राम पंचायतें, सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद देहरादून के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांवों तथा जनपद हरिद्वार के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व ग्राम बनाये जाने से इन गांवों के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। राजस्व ग्राम बनने से यहां के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा।राजस्व ग्राम घोषित किये गये ग्रामों में टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक के ग्राम, माली देवल, विरयाणी, पैंदार्स, असैना, लम्बोगडी, गोजियाड़ा सिरांई, सिरांई राजगांव तथा डोबरा कुल सात गांव, जबकि हरिद्वार जनपद के टिहरी बांध परियोजना विस्थापित क्षेत्र पथरी भाग 3 के पूर्व एवं पश्चिम क्षेत्र के ग्राम टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने सचिव राजस्व को इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं।

————————————————————————

पौड़ी:जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के युवाओं के लिए जलक्रीड़ा के क्षेत्र में भी भविष्य संवारने की कवायद शुरू कर दी। जिसके तहत आज साहसिक खेल अधिकारी/जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुशाल सिंह नेगी के मौजूदगी में जलक्रीड़ा एक्सपर्ट द्वारा जनपद के सतपुली क्षेत्रान्र्तगत नयार नदी में कयाकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु नयार नदी में कयाकिंग ट्रायल किये गये है। जिसमें जलक्रीड़ा विशेषज्ञ दलों द्वारा कयाकिंग कर स्थलों को प्रशिक्षण हेतु चिन्हित किया गया।
जिलाधिकारी श्री बर्ब्याल ने जनपद वासियों को अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, हर क्षेत्र में युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक रोजगार परक कार्यक्रम चलाकर दूरगामी मंच तैयार करते आ रहे है। जिनमें जलक्रीड़ा भी क्षेत्र में पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
साहसिक खेल अधिकारी/जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी श्री नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर नयार नदी में जल क्रीडा के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना को तराशते हुए, जनपद के क्षेत्रान्तर्गत युवा एवं युवतियों को स्वरोजगार हेतु आत्म निर्भर बनाने के लिए उन्हे प्रशिक्षित कर दक्ष बनाये जाना है। जो आने वाले समय में अपने क्षेत्रों में जलक्रीड़ा में भविष्य को संवारते हुए गाईड के रूप मेें कार्य कर, आत्म निर्भर बन सकेंगे।
———————————————————————-पौड़ी:मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 29.07.2020 को अपराह्न 01ः30 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 9557 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 8424 नेगेटिव, 931 लम्बित तथा 202 एक्टिव थे। एक्टिव केस 202 में से 184 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 14 अभी एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 17 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जो बेस अस्पताल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 25 लोग हैं, जिनमंे 06 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 06 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 13 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे है।
जनपद में 38 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 06 होटल कार्बेट पैराडाइज, 01 पैरामाउंट होटल, 09 जी.एम.वी.एन. पौड़ी, 09 जूनियर हाईस्कूल गस्टरगंज, 08 बारातघर कन्यूनिटी हाॅल, 05 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 के निगेटिव, 13 के लंबित तथा 51 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 9175 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 8106 के निगेटिव, 918 के लंबित तथा 151 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2832 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

———————————————————————–

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित भोगपुर, देहरादून निवासी एक 50 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की मंगलवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 7 स्थानीय लोग भी शामिल हैं, जिसमें एक एम्स संस्थान की एमबीबीएस की छात्रा व एक महिला नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि भोगपुर,देहरादून निवासी 50 वर्षीय पुरुष को बीती 21 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि कोविड निमोनिया, हाईपरटेंशन व किडनी संबंधी बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसे संस्थान के कोविड वार्ड में वेंटीलेटर पर रखा गया था, मंगलवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

ताजा अपडेट के अनुसार एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 और लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी निवासी 54 वर्षीया महिला जो कि बीते मंगलवार को एम्स ओपीडी में आई थी, जहां महिला का कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। गौरतलब है कि उक्त महिला के पति व पुत्र पूर्व में कोविड संक्रमित हो चुके हैं, महिला उनके प्राइमरी कांटेक्ट में रही है। उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है।


  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *