देशी शराब जाफरान की तस्करी करते 01 अभियुक्त गिरफ्तार। WWW.JANSWAR.COM

aruanbh raturi.janswar.com

दिनाँक -14/10/2023कोतवाली ऋषिकेश- आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में देहरादून रोड ऋषिकेश से मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DH3395 पर कुल 200 पव्वे (लगभग 04 पेटी) देशी शराब जाफरान की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है

नाम पता अभियुक्त
सूरज चौहान पुत्री कन्हैया चौहान निवासी टांडा उज्जैन काशीपुर थाना काशीपुर उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष

बरामदगी
1-कुल 200 पव्वे (लगभग 04 पेटी) देशी शराब जाफरान
2- ct100 मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK07DH3395

पुलिस टीम
1-कांस्टेबल विकास
2-कांस्टेबल कुलदीप
3-कांस्टेबल वीर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *