दिव्यांग जनों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं-मुख्यमंत्री
देहरादून:विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगजनों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है। दिव्यांगजनों को सहानुभूति नही अपितु सहयोग की आवश्यकता है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम उन्हें यह अनुभव कराएं कि वे भी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि दिव्यांगजनों के हितों एवं उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इस हेतु 04 प्रतिशत आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों की सुविधा हेतु राज्य में विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले दिव्यांगजन अभ्यर्थियों हेतु सुविधा प्रदान किये जाने, परीक्षा केन्द्र बहुमंजिले भवन में होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को भवन के भूतल स्थित कक्ष में ही सीट आवंटित किये जाने एवं परीक्षा केन्द्र जनपद मुख्यालयों में रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टेशन के समीप बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
——————————————————————-
प्रदेश के शहरी विकास आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा कक्ष में स्मार्टसिटी कार्यों की समीक्षा की
देहरादून:प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कक्ष में स्मार्ट सिटी कार्यो की समीक्षा बैठक ली।
देहरादून में बनने वाले 1407 करोड़ लागत से बनने वाले स्मार्ट सिटी कार्यो में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहाॅ जनसुविधा में वृद्धि होगी, वही देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी।
इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड, राजकीय इन्टर कालेज खुडबुडा, राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 15 दिसम्बर तक पूर्ण हो जायेगा।
स्मार्ट सिटी में वाटर एटीएम सेनिटाईजेशन करके प्रारम्भ किया जाएगा। स्मार्ट रोड 8.1 किमी. की मुख्य शहर मंे बनेगी, इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण, जलापूर्ति का प्रबन्ध से जोड जायेगा।
25 दिसम्बर गुड गर्वेनेन्स डे पर 294 करोड रूपये की लागत से एकीकृत कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रारम्भ किया जायेगा। मुख्य शहर में साठ वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाईन को बदला जायेगा तथा परेड ग्राउन्ड को जीर्णोद्वार करके गाॅधी पार्क तक विस्तार किया जायेगा। 12.33 करोड रूपये लागत से बनने वाले माॅर्डन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाले हाई मास्क, वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण केन्द्र होंगे।
इस अवसर पर, सचिव आवास शैलेश बगौली, जिलाधिकारी देहरादून और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन इत्यादि मौजूद थे।
——————————————————————–
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग जनों को शुभकामनाएं दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस दिनांक 03 दिसम्बर, 2020 के सुअवसर पर समस्त दिव्यांग जनो को शुभकामनाएँ दी है। साथ ही उन्होंने यह अपील भी की है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा की निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) के पुनरीक्षण हेतु दिनांक 16 नवम्बर 2020 से गतिमान विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट मे अपना नाम दर्ज कराये जाने हेतु आवेदन कर लोकतंत्र के सशक्त निर्माण में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाएँ।
नये मतदाता पंजीकरण हेतु फार्म-6 पर करें आवेदन।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने बताया कि यदि आप 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके है एवं अभी तक वोटर लिस्ट में आपका नाम मतदाता के रूप में दर्ज नही है, तो मतदाता पंजीकरण हेतु एक नवीनतम रगीन फोटो, वर्तमान निवास एवं आयु के वैद्य दस्तावेज के साथ दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक फार्म- 6 पर आवेदन करें।
त्रुटि सुधार हेतु फार्म-8 पर आवेदन करें ।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वोटर लिस्ट में दर्ज किसी मतदाता के व्यक्तिगत विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा गलती है. तो त्रुटि सुधार हेतु तो फार्म-8 पर आवेदन करें। सामान्य निवास के पते में परिवर्तन अथवा स्थानान्तरण की दशा में नये पते के अनुसार वोटर लिस्ट में पंजीकरण हेतु हेतु फार्म-8 के (एक ही विधान सभा क्षेत्र के अन्त्तगत पते में परिवर्तन होने पर) पर एवं फार्म-6 (परिवर्तित पता/ निवास अन्य विधान सभा क्षेत्र में होने पर) पर आवेदन करें।
नाम विलोपन हेतु फार्म-7 पर आवेदन करें ।
मृत्यु/सामान्य निवास स्थान/पते में परिवर्तन आदि कारणों से मौजूदा नाम हटवाने हेतु फार्म 7 भरें। पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म दिनांक 15 दिसम्बर 2020 तक तहसील कार्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/बूथ लेबिल अधिकारी जमा किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि समस्त फार्म www.eci.gov.in, voterportal.eci.gov.in अथवा www.ceo.uk.gov.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं। इसके साथ ही www.nvsp.in अथवा voterportal.eci.gov.in पर वर्तमान वोटर लिस्ट में अपना तथा अपने उपरिवार के सदस्यों का नाम चैक करने के साथ-साथ उपयुक्त फार्म पर online आवेदन भी कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी टोल वोटर फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1950 से प्राप्त की जा सकती है।
—————————————————————— विकास खण्ड कोट के युवाओं को भर्ती से संबंधित जानकारी की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पौड़ी: गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर, 2020 से कोटद्वार में भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। भर्ती रैली में भाग लेने से पूर्व नगर सेवायोजन विभाग द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत आज विकास खण्ड कोट के सभागार में युवाओं को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिये जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नगर सेवायोजन अधिकारी पौड़ी मुकेश रयाल ने बताया कि भर्ती के इच्छुक युवाओं हेतु समस्त विकासखंड़ों में एक दिवसीय परामर्श सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शारीरिक मानदंड़, परीक्षा एवं भर्ती में आवश्यक अभिलेख के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनांक 04 दिसम्बर, 2020 को विकासखंड पाबौ के सभागार में प्रातः 10ः00 बजे से भर्ती पूर्व प्रशिक्षण काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आज विकासखंड कोट के सभागार में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित युवाओं को शारीरिक मानदंड़, शारीरिक परीक्षा एवं भर्ती में आवश्यक अभिलेख के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही अद्यतन विज्ञापित वायु सेना भर्ती के संबंध में भी युवाओं को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में 17 युवाओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में रिसर्च फेलो विनीत चकवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रसाद बडोनी सहित राहुल, विकास, रोहित, अभिषेक आदि मौजूद थे।