थाना मुनि की रेती:- क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया थाना मुनि की रेती का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण।WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI/JANSWAR.COM

टिहरी गढ़वाल दिनांक 04.11.2023

श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया थाना मुनि की रेती का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण।

थाना मुनि की रेती:- आज दिनांक 04.11.2023 को श्रीमती अस्मिता मंमगाईं, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर महोदय, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, हवालात , भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवम् शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया।
उसके पश्चात थाने के अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तथा कर्म0 गणों से शस्त्र अभ्यास कराया गया।
क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना के अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा माल मुक़दमातियों, मुकदमाती वाहनों एवं अन्य मालों का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने की हिदायत की गई तथा सरकारी संपत्ति का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। इसके उपरान्त क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्यायें पूछी गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में सभी उपनिरीक्षकों का आदेश कक्ष लिया गया जिसमे विवेचकों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *