थाना मुनि की रेती:-कार में 12 पेटी अंग्रेजी शराब परिवहन करने पर अभियोग पंजीकृत अभियुक्त फरार। WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi/janswar.com

जनपद टिहरी गढ़वाल दिनांक 01.11.2023

थाना मुनि की रेती:- जनपद टिहरी में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक महोदय मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 01.11.2023 को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा कार में शराब होने की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्धता के आधार पर तपोवन बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी संदिग्ध वाहन कार को तपोवन बैरियर पर रोका गया तो वाहन चालक वाहन से उतरकर अचानक से मौके का फायदा उठाकर भाग गया। उक्त संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन संख्या :- BR06 CR 5966 Tata altroz से अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई । उक्त वाहन से कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 05 पेटी रॉयल स्टैग 07 पेटी ऑल सीजन की बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0- 94/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्त को अभियोग में वांछित किया गया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। जानकारी करने पर यह भी पाया गया कि उक्त वाहन चालक पूर्व में कैलाश गेट क्षेत्र में किसी अन्य वाहन चालक व राहगीर को टक्कर मारकर फरार हो रहा था। जिसके संबंध में जांच की जा रही है।

अभियुक्त का नाम व पता
वाहन संख्या :- BR06 CR 5966 का चालक (वाँछित)

बरामदगी का विवरण
1- 05 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग। 2- 07 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल सीजन।
2- वाहन संख्या :- BR06CR5966

पुलिस टीम
1- श्री रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती 2- व0उ0नि0 श्री योगेश पाण्डेय
3-उ0निरी0 श्री प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन 4-का0पंकज 5-का0 जय नारायण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *