तेहरान से चीन के लिए उडा़ यात्री विमान पहुँच गया भारत।www.janswar.com

ईरान के तेहरान से चीन के लिए उडा़ यात्री विमान पहुँच गया भारत।

 

ईरान के तेहरान से एक 340 सीटों वाला यात्री विमान W581 ने चीन के ग्वांगझू जाने को सुबह जब उड़ान भरी तो उसके चालक दल को कहाँ पता था कि आज उनकी फजीहत होगी और उसे चीन के बजाय भारत में लैंडिंग कराने का प्रयास करना पड़ेगा।
यात्री विमान ने W581जब अपनी चीन यात्रा पर जा रहा था तो उसके चालक दल को सूचना मिली कि विमान में बम है तो घबराये चालक दल ने सुबह 9:20 पर विमान भारत की सीमा मे घुसा दिया।एयर ट्रैफिक कंट्रोल को उसने बताया कि विमान में बम है जिससे वह दिल्ली में उतरना चाहता है।एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों ने विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी और तुरंत सुरक्षा ऐजेंसियों को सूचना दी। जहाज के चालक उसे जबर्दस्ती दिल्ली में उतारना चाहते थे जहाज में बम होने की सूचना से सुरक्षा ऐजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गयीं। दिल्ली में यात्री विमान जबरदस्ती न उतर सके इसके लिए उसे तुरंत दो लड़ाकू विमानों ने उसे घेर लिया। लगभग 40-45 मिनट तक भारतीय आकाश में उड़ने के बाद उसे चंडीगढ या जयपुर में लैंडिंग की अनुमति मिली।तभी उसके चालक दल को खबर मिली कि जहाज में बम होने की सूचना की पुष्टि न होने से वह भारत सरकार की अनुमति से चीन के ग्वांगझू एयरपोर्ट की ओर चला गया जहाँ उसकी सकुशल लैंडिंग हो गयी।