तहसील यमकेश्वर समाचार
——————————–
तहसील यमकेश्वर के बिथ्याणी ग्राम सभा मुख्यालय में आधारकार्ड बनाने व संशोधन शिविर लगाने के लिए जनता ने जिला पंचायत गुमालगांव के सदस्य विनोद डबराल का आभार प्रकट किया
शिविर से लाभान्वित लोगों ने जनस्वर डॉट कॉम को बताया कि जिला पंचायत सदस्य गुमालगांव श्री विनोद डबराल के प्रयास से क्षेत्रीय जनता के नये आधार कार्ड बनाने व पहले के बनाए आधारकार्ड में हुई त्रुटियों को संशोधित करने के लिए ग्राम पंचायत बिथ्याणी के कार्यालय में एक शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अभी तक दो सौ लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
कैम्प संचालन में ग्राम प्रधान बिथ्याणी के ग्राम प्रधान श्री सत्येन्द्र सिंह नेगी का सराहनीय सहयोग रहा है। कैम्प का संचालन श्री अनूप सुरयाल कर रहे हैं।ग्राम पंचायत बिथ्याणी के बाद यह कैम्प ग्राम पंचायत कस्याली में लगाया जाएगा।
शिविर से लाभान्वित लोगों ने कैम्प लगाने के लिए जिलापंचायत सदस्य श्री विनोद डबराल व श्री सत्येन्द्र नेगी का आभार प्रकट किया।
जिला पंचायत सदस्य गुमालगांव श्री विनोद डबराल की यह विशेषता है कि वह जनता के हर सुख दुख में उनके साथ खड़े नजर आते हैं।