डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर के संज्ञान लेने पर ही महिला को ठगने वाला गिरफ्तार हो सका।पढिए Janswar.com में।

समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

(राज्यस्तरीय मान्यताप्राप्त स्वतंत्र पत्रकार)

“डीजी लॉ एण्ड ऑर्डर ने संज्ञान लिया, तो प्रेमजाल में फांस कर महिला से लाखों रुपए ठगने वाला हुआ गिरफ्तार”

जहां सोशल मीडिया के लोगों को एक दूसरे से जोड़ती हैं, वहीं कई लोगों के लिए मुसीबत भी बन जाती हैं। अनजान लोगों से जुड़कर उन पर अंध भरोसा करना गलत है। ऐसे ही एक मामले में सोशल मीडिया पर देहरादून की एक महिला को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता महिला विगत माह 31 जनवरी को श्री अशोक कुमार आईपीएस महानिदेशक लॉ एण्ड ऑर्डर से उनके कार्यालय में मिली। महिला ने बताया कि मनीष गुप्ता निवासी पश्चिम विहार (नई दिल्ली) हाल निवासी राजीव नगर, गुरुग्राम ने उसे शादी का झांसा देकर लाखों रूपये ठग लिये हैं। महिला ने बीती आठ जनवरी को कैंट थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु अभी तो मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। श्री अशोक कुमार द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए श्री अरूण मोहन जोशी, उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को पीड़ित महिला की शिकायत की जांच कराकर, तथ्य सही पाये जाने पर महिला को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देश पर प्रभारी कैंट कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कल गुरूवार 06 फरवरी को अभियुक्त मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से महिला से ठगी कर खरीदी गई कार, महिला के दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य पीड़ितों के आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैैं। आरोपित धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली में भी जेल जा चुका है।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि मनीष से उसकी जान-पहचान दो माह पहले एक मेट्रीमोनियल साइट पर हुई। उसने खुद को स्टील कारोबारी बताकर महिला से दोस्ती कर ली। बीते वर्ष नौ नवंबर को वह महिला का जन्मदिन मनाने के बहाने देहरादून में उसके घर पहुंचा और फिर उसे मसूरी घुमाने ले गया। वहां एक होटल में आरोपित ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और करीब एक लाख रुपये का मोबाइल ठग लिया। इसके बाद वह शादी की तैयारी करने की बात कहकर नोएडा चला गया। वहां पहुंचकर उसने महिला से शादी की ज्वेलरी खरीदने के लिए पांच लाख रुपये मांगे। इन्कार करने पर आरोपित ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस तरह उसने महिला से कई बार में करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद मनीष ने उसे सोशल साइट पर ब्लॉक करने के साथ बातचीत बंद कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *