डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने पुलिस के समन व वारंट तामील कार्यक्रम की वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा की।###जनपद देहरादून की पुलिस ने दो दिन में 97 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।पढिए Janswar.com में।

पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके इसलिए 19 दिन में किये 63603 समन और वारंट तामील।

प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी वरिष्ठ पत्रकार।



आज प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी, ने प्रदेश के समस्त जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माघ्यम से समन एवं वारण्ट की तामील हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली है।

इस संबन्ध में जानकारी देते हुए श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक लॉ एण्ड आर्डर ने बताया कि माननीय न्यायालय में आरोपी व गवाह के समय पर हाजिर नहीं होने से पीड़ित को न्याय मिलने में देरी होती है। इसके लिए समन एवं वारंट की तामीली आवश्यक है। पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए 29 जुलाई 2019 से राज्य के सभी जनपदों में समन एवं वारंटों की तामील के लिए यह विशेष अभियाना चलाया जा रहा है। पुलिस के इस विशेष अभियान में 19 दिन में अब तक कुल 63603 समन और वारंट तामील किये हैं।

##############################

जनपद देहरादून की पुलिस ने दो दिन में 97 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

समाचार-उमाशंकर कुकरेती।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वह रात्रि में निकलने वाली गश्त पार्टियों को स्वयं ब्रीफ करते हुए, उन्हें थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वारंटियों/ वांछितों की सूची देना सुनिश्चित करेंगें। जिससे ऐसे अभियुक्तों के निवास स्थानों पर दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। आदेशों के अनुपालन में जनपद देहरादून के नगर व देहात क्षेत्र में दिनांक 17-18/08/2019 को *97 वांरटियों* को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*1- कोतवाली विकासनगर*
1- जमील पुत्र साबुद्दीन निवासी ग्राम ढकरानी विकास नगर
2- कामिल पुत्र मोहम्मद हसन निवासी पहाड़ी गली विकास नगर
3- साजिद पुत्र नाजिम निवासी पहाड़ी गली विकास नगर
4- ओमप्रकाश पुत्र पितांबर निवासी भोजावाला विकास नगर।
5-रक्षा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी भोजावाला विकास नगर
6-सुनील कुमार पुत्र मेहर सिंह निवासी भलेर मदर्सु थाना विकासनगर
7-बाबूराम पुत्र प्रकाश चंद निवासी बाबूगढ़ चुंगी विकास नगर
8-अमर सिंह पुत्र खेमचंद निवासी नवाबगढ़ विकास नगर
9-नरेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गीता भवन रोड विकास नगर
10-राजन पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम ढकरानी विकास नगर
11-अमरीश पुत्र रतिराम निवासी ग्राम ढकरानी विकास नगर
12- शशि प्रकाश ध्यानी पुत्र सोहनलाल ध्यानी निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर थाना विकास नगर
13- नीलू उर्फ राशिद पुत्र अख्तर अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर।
14- कुमारी वैशाली पुत्री राम सिंह निवासी ढलीपुर थाना विकासनगर देहरादून
15- मुरसलीन पुत्र शहीद अहमद निवासी डालीपुर थाना विकासनगर देहरादून
16- कमला देवी पत्नी वीरचंद निवासी भुजा वाला थाना विकासनगर देहरादून
17- मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून
18- सुरेश पुत्र चौहल निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून
19- रजि पुत्र अब्दुल खालिद निवासी सराय गली विकास नगर देहरादून

*2- थाना रानीपोखरी*
1- आशीष पुत्र ज्ञान सिहं नि0 रेशम माजरी आमवाली गली, धारा 60 Ex.Act ।
2-जानकी देवी पत्नी गणेश साहनी नि0 मायाकुन्ड झुग्गी झोपडी, थाना ऋषिकेश, धारा 60 Ex.Act में।
3- विद्या पत्नी लक्ष्मी साहनी नि0 झुग्गी झोपडी, थाना ऋषिकेश, देहरादून धारा 60 Ex.Act ।

*3- थाना बसंतविहार*
1- सचिन गोयल पुत्र स्व0 विपिन गोयल निवासी दुकान न0 6 अनमोल मार्केट निकट विकास मॉल, इन्दिरानगर कालोनी, देहरादून।
2- मुकेश कुमार पुत्र श्री किशन निवासी 86 राजीव गांधी कालोनी, गोविन्दगढ देहरादून।
3- मूर्ती देवी पत्नी श्री रामचरण वर्मा निवासिनी 83 श्रीदेव सुमननगर, देहरादून।

*4- कोतवाली नगर*

1- मुन्नी लाल मुन्नी पुत्र श्री राम बनारस निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती रेस कोर्स कोतवाली नगर देहरादून
2- राम कृपाल पुत्र माधव राज निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती रेसकोर्स कोतवाली नगर देहरादून
3- प्रहलाद पुत्र माधव राज निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती रेसकोर्स कोतवाली नगर देहरादून
4- विक्रम पुत्र राजकुमार निवासी सी ब्लॉक नई बस्ती रेस कोर्स कोतवाली नगर देहरादून
5- सुरेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी 156 कावली रोड देहरादून
6- गौरव समय पुत्र रमेश चंद्र निवासी छबील बाग थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
7- नदीम पुत्र मसरूफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून संबंधित वाद संख्या 3221/14 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम

*5- कोतवाली डोईवाला*

1- इकबाल पुत्र मासूम अली निवासी जीवनवाला, लाल लालतपड, डोईवाला
2- हरीश यादव पुत्र ओंकार सिंह निवासी शिव कॉलोनी, लालदर्पण, लालतप्पड़
3- परवेज पुत्र महबूब निवासी कुड़का वाला डोईवाला
4- मनोज साहनी पुत्र तेनु सैनी निवासी केशवपुर बस्ती डोईवाला
5- राम कुमार पाल पुत्र जुगल किशोर निवासी नकरौंदा हर्रावाला
6 -तेग सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी जंगलात बैरियर तल्ली जौलीग्रांट
7 -सुंदर सिंह पुत्र सन्नू लाल निवासी भानियावाला वाला
8- रघुवीर सिंह पुत्र दीपचंद निवासी फतेहपुर टांडा डोईवाला
9- सुधीर पुत्र रघुवीर निवासी फतेहपुर टांडा डोईवाला
10- अजय पुत्र चमन लाल निवासी चांडी प्लांटेशन डोईवाला
11- दीप्ति पुत्र खुशीराम निवासी चांडी प्लांटेशन डोईवाला
12 – कल्लू पुत्र ओंकार दास निवासी प्लांटेशन डोईवाला
13- सतवेंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह नि0 खैरी डोईवाला
14- अब्दुल वहीद पुत्र बन्दा हसन नि0 झबरावाल डोईवाला

*5- कोतवाली ऋषिकेश*
1- सनी पुत्र स्वर्गीय होशियार सिंह निवासी परशुराम चौक गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश
2- सुशील जाटव उर्फ कपाला पुत्रवती राम निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश
3- सुनील पुत्र निहाल चंद निवासी नई जाटव बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश
4- आनंद कुमार पुत्र हकूमत राय निवासी मनीराम रोड ऋषिकेश
5- राम भवन उर्फ मामू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी छोटी सब्जी मंडी ऋषिकेश
6- विजय पुत्र गया प्रसाद निवासी श्मशान घाट के पास चंद्रभागा ऋषिकेश
7- शिवम् उर्फ सुभाष पुत्र सोमनाथ निवासी- मीरा नगर आई.डी.पी.एल, ऋषिकेश
8- विक्की साहनी पुत्र रामचंद्र साहनी निवासी- सर्वहारा नगर ,काले की ढाल,आई.डी.पी.एल, ऋषिकेश
9- फागु प्रसाद पुत्र विश्वनाथ, निवासी- सर्वहारा नगर ,काले की ढाल,आई.डी.पी.एल, ऋषिकेश
10- अभिमन्यु पुत्र अब्बास निवासी गली नंबर 4 आवास विकास कॉलोनी थाना ऋषिकेश
11- राजेश कुमार पुत्र बिशन लाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश
12- लक्ष्मी पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश
13- ममता पत्नी संजय साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुंड ऋषिकेश
14-चानू पत्नी मनोज दास निवासी मायाकुंड झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश
15- जानकी पत्नी गणेश साहनी निवासी मायाकुंड ऋषिकेश

*6- थाना नेहरूकालोनी*
1.सचिन चौधरी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी राजीव नगर
2.दीपक बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह निवासी केदारपुरम
3.वरुण छावड़ा पुत्र ओमप्रकाश निवासी d50 नेहरू कॉलोनी
4.सुमित कुमार पुत्र हरकृष्ण चौधरी निवासी लोहार नथानपुर
5.विनय नेगी पुत्र आनंद सिंह निवासी मोहकमपुर
6.मीना थापा पत्नी गोपाल थापा निवासी दौड़ वाला
7-कलीराम पुत्र श्यामलाल निवासी देसी गांव निकट पंचायती भवन मोथरोवाला देहरादून
8- मोहित पाल पुत्र मुंगेर निवासी 6 नंबर पुलिया जोगीवाला देहरादून।

*7- थाना क्लेमनटाउन*

1)- अशरफ पुत्र कासिम निवासी बडा भारूवाला, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून
2- मसरूर अली पुत्र नूर हसन निवासी मोरोवाला , थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून
3- शशिकांत बहुगुणा पुत्र देवी प्रसाद निवासी लेन न 3, टर्नर रोड, थाना क्लेमेनटाउन
4- मो0 बसीर पुत्र यूसुफ निवासी रामगढ़ दधादेवी, थाना क्लेमेनटाउन

*8- कोतवाली डालनवाला*

1- भूरा पुत्र महबूब निवासी संजय कॉलोनी थाना डालनवाला*
2- संदीप पटवाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी साकेत कॉलोनी राजपुर रोड डालनवाला*
3- पप्पू पुत्र कन्हैयालाल निवासी मकान नंबर 33 नदी रिस्पना सीमेंट रोड डालनवाला देहरादून*
4- दीपक सोनकर पुत्र नंदकिशोर निवासी 48 नदी रिस्पना खटीक मोहल्ला डालनवाला देहरादून*
5- दीपक रावत पुत्र भरत रावत निवासी 210 ओल्ड डालनवाला, देहरादून
6- राजीव शर्मा पुत्र एन0के0 शर्मा निवासी- 11 ई0सी0 रोड, डालनवाला, देहरादून
7- राहुल पुत्र अर्जुन सिंह निवासी सीमेंट वाली रोड, ब्लॉक II, रिस्पना नदी, डालनवाला
8- गोविंद थापा पुत्र गगन तापा निवासी सूरज बस्ती चंदर रोड डालनवाला
9- बबलू उर्फ कृष्ण कुमार पाल पुत्र अयोध्या प्रसाद पाल निवासी मोहिनी रोड डालनवाला
10- नंदकिशोर पुत्र अयोध्या प्रसाद पाल निवासी मोहिनी रोड डालनवाला देहरादून

*9- थाना रायपुर*
1- योगेश नोटियाल पुत्र डीपी नौटियाल निवासी गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर
2- प्रदीप गुसाईं पुत्र सतन सिंह निवासी डोभाल चौक थाना रायपुर
3- अजय कुमार पुत्र बिजेंद्र प्रसाद निवासी रांझा वाला थाना रायपुर
4- बलबीर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी अधोइवाला चुना भट्टा थाना रायपुर
5- राज सहानी पुत्र मोहन कुमार निवासी 170 पेज विष्णु लोक तपोवन थाना रायपुर
6- गौरव सिंह पुत्र महादेव सिंह निवासी तुनवाला नथुवाला थाना रायपुर
7- महेश सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी शांति विहार अधोइवाला थाना रायपुर
8- आबिद हसन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मुस्लिम मोहल्ला रांझा वाला थाना रायपुर
9- शैंकी उर्फ श्रेय बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी बाणी बिहार थाना रायपुर
10- परवेज पुत्र नन्हे निवासी वाणी विहार थाना रायपुर
11- संदीप चौहान पुत्र बृजलाल चौहान निवासी किद्दूवाला नेहरू ग्राम थाना रायपुर
12- बृजलाल चौहान पुत्र पुन्नूलाल चौहान निवासी पारी गांव अप्पर नेहरूग्राम थाना रायपुर
13- विद्या डोभाल पुत्री मुरारी लाल निवासी नेहरू ग्राम थाना रायपुर
14- अनिता नवानी पुत्री कृष्ण नवानी निवासी 192F-7 शिव लोक कॉलोनी थाना रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *