डीएसओ पौड़ी ने सभी एफपीएस को निर्देशित किया है कि जनपद पौड़ी में प्रचलित अधिकांश राशनकार्ड में कोई भी आधार कार्ड लिंक नहीं है, जिनकी लगभग 70 हजार यूनिट में भी कोई आधार लिंक नही है, शासन द्वारा ऐसे राशनकार्ड/युनिटों में आधार लिंक किये जाने हेतु प्रति दिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि समस्त ऑनलाइन कार्य 25 जुलाई 20 तक पूर्ण किया जा सके। जिसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/अंत्योदय के ऐसे राशनकार्ड/यूनिटों की सूची विक्रेता वार सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को 02 जुलाई 20 को उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक एफपीएस उस लिस्ट के अनुसार समस्त राशनकार्ड धारकों/सदस्यों से निम्न कागजात प्राप्त कर अपनी दुकान में 2 दिन के अंदर जमा करना सुनिश्चित करें।
जिन कागजात की जरूरत है वो निम्न प्रकार है- राशन कार्ड मुखिया का वोटर कार्ड, बैंक खाता, मो0न0, आधार कार्ड, राशनकार्ड में अंकित समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की पठनीय छाया प्रतियां और परिवार में गैस कनेक्शन के पेपर परिवार के किसी भी सदस्य का भी हो की प्रति को तत्काल जमा कराई जाय।
उक्त के अतिरिक्त यदि आपके क्षेत्र में कोई ऐसा डाटा ऑपरेटर हो जिसके पास खुद का लैपटॉप/डेस्कटॉप हो, खुद की नेट कनेक्टिविटी हो, और वो डाटा एंट्री का कार्य करना चाहता हो तो उसे प्रति राशनकार्ड की दर से भुगतान किया जाएगा। कार्यालय से उसे ऑनलाइन आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। या कोई एफपीएस इस कार्य को करना चाहता हो तो उन्हें भी आईडी उपलब्ध कराई जाएगी और उनको भी प्रति राशनकार्ड की दर से भुगतान किया जायेगा। कृपया डाटा जल्दी से एकत्रित करें। एक राष्ट्र एक राशनकार्ड के तहत नेशनल पोर्टेबिलिटी को देखते हुए आधार लिंक/वेलिडेशन/मोडिफिकेशन के लिए 25 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित है। यदि किसी एफपीएस के द्वारा अपने राशनकार्ड/यूनिटों को शत प्रतिशत ऑनलाइन नही कराया जाता है तो वे खुद उत्तरदाई होंगे।।