-अरुणाभ रतूड़ी
यमकेश्वर: स्व.जगमोहन सिंह नेगी राजमार्ग की शाखा ठाँगर -गाजसेरा मार्ग पर एक कार जिसमें चार लोग सवार थे खड्ड में गिर गयी जिससे एक महिला व एक पुरुष घायल हो गये हैं।
ग्राम प्रधान सीला श्रीमती उर्मिलादेवी बडोला के अनुसार आज सायं 5:20 बजे ठाँगर से दो किमी पश्चिम की ओर ग्रामसभा सीला के खण्डग्राम पंचूर व ठींगाबांज के बीच मेंहदीखाल के पास एक कार JH01Bk2111सड़क से नीचे कुछ दूर खड्ड में गिर गयी जिसमें अभिजीत 38 वर्ष,पुत्र केशव मोहन निकट पशु हॉस्पीटल यमकेश्वर,श्रीमती भावना,37वर्ष पत्नी अभिजीत,धनीराम पुत्र चिरंजीलाल,ग्राम जिया दमराड़ा 45 वर्ष,संतोष 23वर्ष पुत्र चन्द्रप्रकाश ग्राम जिया दमराड़ा़ सवार थे। श्रीमती भावना व धनीराम घायल हो गये हैं। सभी घायलों को प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल सीला बीएस नेगी ने अपनी कार से वार्ड सदस्य सीला गौतम रतूड़ी के सहयोग से बिथ्याणी तहसील पहुँचाया जहां से घायलों को 108 की सहायता से इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।