-अरुणाभ रतूड़ी
जीवन ज्योति फाउण्डेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह 2022 में कई वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया।
जीवन ज्योति फॉउण्डेशन ने अपना वार्षिक सम्मान समारोह कोटद्वार के देवीरोड़ स्थित एक रेस्टोरेण्ट में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रंजना रावत ने कहा कि आज उन्हें एक नयी बात सीखने को मिली कि आज के दौर में जहां हर कोई चाहता है कि सब कुछ उसे ही मिले वहीं हमारी पिछली पीढी के जिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जा रहा है वे कह रहे हैं कि उन्होंने सम्मान के लायक कार्य नहीं किया है।यह एक अनुकरणीय उदाहरण है।सम्मान के लिए आये वरिष्ठ नागरिकों,शिक्षकों व अन्य लोगों का स्वागत करते हुए फाउण्डेशन के संरक्षक ओ.पी.थपलियाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य अनाथ व दिव्यांग बच्चों की सेवा करना है।इसके लिए उन्हें जन सहयोग की आवश्यकता है।उन्होंने अपील की कि दयालु व परोपकारी व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार उनका सहयोग कर सकते हैं।
संस्था द्वारा सम्मानित वयोवृद्ध प्रधानाचार्य (से.नि.)एस.आर.धस्माना ने कहा कि किसी को छोटा समझकर उसका तिरस्कार नहीं करना चाहिए।क्यों कि बड़ा किसी को कुछ नहीं देता जब कि छोटा व्यक्ति अपना सब कुछ दे देता है।एक एक अणु मिल कर परमाणु बम बन जाता है।
संस्था से सम्मानित राज्य आंदोलनकारी व राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि वे सम्मान समारोहों में सम्मान कराने से बहुत दूर रहते हैं वे संस्था के संरक्षक के संस्था द्वारा सम्मानित करने के प्रस्ताव को कई वर्षों से टालते आ रहे हैं पर अन्तत: उन्हें श्री थपलियाल के आग्रह के आगे झुकना ही पड़ा और इस सम्मान समारोह में आना ही पड़ा।पर यहाँ आकर उन्हें अपने दीक्षा विद्यालय के गुरू श्री धस्माना जी के चरण रज लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने संस्था का आभार प्रकट किया कि संस्था ने उन्हें सम्मान के योग्य समझा है।
जीवन ज्योति फाउण्डेशन के इस वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य एस.आर.धस्माना,पूर्व अध्यापक व राज्य आन्दोलनकारी तथा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार एन.पी.रतूड़ी, किसान नेता पातीराम ध्यानी, पूर्व चीफ फामेर्सिस्ट जगतसिंह गुसांई आदि को शॉल उढा कर सम्मानित किया गया तथा कौशलकिशोर धस्माना,पत्रकार कमल बिष्ट, सी.पी.धूलिया, विनोद वर्मा,राजेन्द्रवर्मा,सेवक राम,आदि को स्मृति चिह्न भेंट किए गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुसुम धस्माना,व संचालन आशुतोष वर्मा व अलका बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।