जिला पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव- भाजपा से अमरदेई शाह व कांग्रेस से ज्योति देवी ने किया नांमकन।www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी

जिला पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव- भाजपा से अमरदेई शाह व कांग्रेस से ज्योति देवी ने किया नांमकन।

रुद्रप्रयाग-(देवेन्द्र चमोली) जिला पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा से एक बार फिर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही अमरदेई शाह ने नामांकन भरा जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योति सुमरियाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक बार भाजपा प्रत्याशी के लिये एक तरफा दिख रहा अध्यक्ष पद का चुनाव अचानक कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन से अब रोचक होने के कयास लगाये जा रहे है। 18 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि है यदि दोनो प्रत्याशी मैदान मे रहते है तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद उप चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस व बीजेपी में सीधी टक्कर होगी। 20 अक्टूबर को मतदान व मतगणना के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि जिला पंचायत का अगला अध्यक्ष कौन होगा।
बता दें कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने अविश्वास जताते हुये मोर्चा खोला था। तब जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने पद से स्तीफा दे दिया था। जिसके बाद नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। अब महज ढाई माह के भीतर ही राज्य निर्वाचन आयोग ने रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है जिसके बाद सोमवार को नामांकन किया गया। भाजपा ने पुनः पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को मैदान में खड़ा किया है। अब देखना यह है कि ढाई महीने पूर्व अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास जताने वाले 14 सदस्यों का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फिर से विश्वास जीतने में कामयाब होगी बहरहाल ऐन बक्त पर काग्रेंस प्रत्याशी के नामांकन ने मामले को रोचक बना दिया।

***