जिला खेल पंचायती राज तथा युवा कल्याण विभाग के समन्वय से आयोजित न्याय पंचायत बड़ोली बड़ी में क्रीडा प्रतियोगिता प्रारम्भ-janswar.com

– अरुणाभ रतूड़ी

जिला खेल पंचायती राज तथा युवा कल्याण विभाग के समन्वय से उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित खेल महाकुम्भ के आयोजन के तहत न्याय पंचायत बडोली बड़ी के अन्तर्गत आने वाले पूर्व माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम दिवस जू.बालिका कबड्डी में राउमावि सीला विजेता व रापूमावि. तिमल्याणी उप विजेता रहे।
व्यक्तिगत स्पर्द्धाओं में बलिका वर्ग- लम्बी कूद में कुमारी.स्नेहा रापूमावि तिमल्याणी-प्रथम,कुमारी अर्पिता बड़ोला राउमावि सीला द्वितीय,कुमारी साक्षीनेगी तृतीय।गोला फेंक में कु.साक्षी बड़ोला राउमावि सीला प्रथम,कु.आँचल खत्री, रापूमावि. तिमल्याणी – द्वितीय,कु.आरुषि खत्री रापूमावि तिमल्याणी -तृतीय।
400 मी.दौड़ में कु.साक्षी बड़ोला प्रथम,कु. नेहा द्वितीय एवं कु.आँचल तृतीय (तीनों राउमावि सीला)रहे।

कबड्डी बालक जूनियर वर्ग फाईनल में इंका यमकेश्वर की टीम विजेता व इंका चमकोटखाल की टीम उप विजेता रही।
बालक वर्ग लम्बी कूद में ऋषभ इंका चमकोटखाल- प्रथम,सचिन इंका यमकेश्वर द्वितीय एवं संजीव कुमार इंका यमकेश्वर तृतीय रहे।

प्रतियोगिता का संयोजन प्रधानाचार्य राउमावि सीला भीम सिंह नेगी तथा तथा संचालन गिरीश चन्द्र बड़ोला स.अ. ने किया। प्रतियोगिता में सहयोग मनोज चौहान,श्रीमती अंशु रावत,श्रीमती अनीता,मुकेश बहुगुणा डी.एस.चौहान सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं व आशीष सती मधुसूदन आदि का रहा।
टीम प्रभारी -अंकित नेगी,अतुल जोशी,मेहरबान सिंह बिष्ट,इन्द्रपाल रावत थे
प्रतियोगिता के प्रारम्भ में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आनन्दसिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथि पत्रकार एवं राज्यआन्दोलनकारी नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी,रामचन्द्र रतूड़ी,पूर्व प्रधान श्रीमती बसंती देवी,पूर्व क्षेपं सदस्य श्रीमती पूनमदेवी,रापूमावि की अध्यापक अभिभावक संघ की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा देवी एवं जूहास्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान सिंह बिष्ट का अध्यापक अध्यापिकाओं ने बैज अलंकृत कर पुप माला पहनाकर स्वागत किया।
वरिष्ठ पत्रकार व राज्यआन्दोलनकारी नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, राजस्थान विद्युत विभाग से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत रामचन्द्र रतूडी एवं जूहास्कूल शिसं के ब्लाक अध्यक्ष मेहरबान सिंह ने अपने संबोधन में प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *