जिलाधिकारी वंदना ने साइंस पार्क निर्माण एजेंसियों की बैठक ली www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी

जिलाधिकारी वंदना ने साइंस पार्क निर्माण एजेंसियों की बैठक ली

 

अल्मोड़ा(अशोक कुमार पांडेय)जिलाधिकारी वंदना ने आज राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की तथा जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारियों को कहा कि इस साइंस पार्क के निर्माण हेतु राज्य स्तर से जो मिसिंग लिंक के माध्यम से वित्तीय सैद्धांतिक मिली है , इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही माह नवंबर तक पूरी करें। उन्होंने कहा कि ब्रिडकुल तथा यूकोस्ट इस संबंध में डीपीआर तथा अन्य मामलों पर संयुक्त बैठक करें तथा आपसी समन्वय बनाकर साइंस पार्क के अवशेष कार्यों को जल्द ही पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि साइंस पार्क के संचालन एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्मिकों की व्यवस्था कर ली जाए।
बैठक में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली के निदेशक एन रामदास अय्यर, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ राजू महरोत्रा, प्रभारी यूकोस्ट डॉ कैलाश नारायण भारद्वाज, प्रयोजन प्रबंधक ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।