-अरुणाभ रतूड़ी
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय लक्ष्मझूला में प्रस्तावित हेरिटेज स्ट्रीज/कोबल पात के निर्माण के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक तथा चिन्हित पार्किंग स्थलों व सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आयोजित बैठक में सम्बंधित अधिकारी से बनाने जा रही पार्किंग/सड़क हेतु नक्शे की जानकारी लेते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि जल्द ही कार्य प्रारम्भ करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक चरण में विद्युत पोल, पाइप लाइन तथा नालियां बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी यमकेश्वर को निर्देशित किया कि पार्किंग व सड़क के मध्य खाली भूमि को अभिलेखों में जांच करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को कहा कि हेरिटेज स्ट्रीज/कोबल पात बनाने के सम्बंध में प्रस्ताव बनाये तथा उसमें अपने सुझाव में समस्याएं दर्ज करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी से प्रस्तवित भूमि में बिट की जानकारी लेते हुए जंगलात का नक्शा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के तत्पश्चात लक्ष्मझूला पूल, लक्ष्मझूला थाना, प्रेमवर्णी आश्रम, भूतनाथ मन्दिर के पास प्रस्तवित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की खाली भूमि व मुख्य सड़क के बीच फारेस्ट लैण्ड को अभिलेखों में जांच करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्तावित हेरिटेज स्ट्रीज/कोबल पात को नॉन ट्रैफिक जॉन बनाया जाएगा। जिसमे पर्यटक मसूरी स्थित माल रोड़ के समान लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द कार्य प्रारम्भ कर बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार मंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण दुगड्डा अजय कुमार जैन, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जोंक मंजू चौहान, सहायक अभियंता अनिल कुमार, वन विभाग से हरपाल सिंह गुसाईं, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष राजेश कण्डारी, सचिव देवेंद्र शर्मा सहित देवेंद्र राणा, देवेंद्र शर्मा, उदय सिंह नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।