जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक।###अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया ।###‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 24 अगस्त, 2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि के बरम्वाड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।###उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की यहां आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक।WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

####जनपद पौड़ी गढ़वाल ####

  जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आयोजित की निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक।

  पौड़ी जनपद आगामी 01 सितम्बर, 2023 से 12 सितम्बर तक ईवीएम और वीवी पैट की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) के बारे में अवगत कराया गया विभिन्न दलों को।निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपादित करवाने जाने के क्रम में निर्वाचन आयोग के  दिशा-निर्देशों के अनुपालन के तहत संपादित की जाती है एफएलसी प्रक्रिया। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ईवीएम और वीवी पैट (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) की प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।  जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी की प्रक्रिया 01 सितम्बर, 2023 से 12 सितम्बर, 2023 तक की जायेगी तथा बीच-बीच में नयी आने वाली ईवीएम और वीवी पैट की निर्वाचन की समाप्ति तक प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से सायं 7 बजे तक अवकाश दिवसों में भी एफएलसी की प्रक्रिया संपादित की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि एफएलसी की यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों की उपस्थिति में संपादित की जायेगी। इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों को अपने-अपने एक प्रतिनिधि का नाम और पहचान पत्र फोटो सहित देना होगा जिससे प्रॉपर पास बनाकर संबंधित के समक्ष एफएलसी करवायी जा सके। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, व्यवस्थित और गतिशील बनाये जाने के लिए निर्वाचक नामावली को शुद्वतम बनाने के लिए वर्तमान समय में बीएलओ के माध्यम से भरे जा रहे विभिन्न फॉर्म और नये मतदाताओं को २ाामिल करने की प्रक्रिया तथा अनुपस्थित मतदाताओं को हटाने की प्रक्रिया में सहयोग करने की अपेक्षा की। साथ ही कहा कि विभिन्न मतदान केंद्रों में परिवर्तन से संबंधित भी यदि कोई वाजिब कारण हो तो उसका विवरण प्रस्तुत भी उपलब्ध करवा सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गौरव भसीन व राजनीतिक दलों से सुषमा रावत, राजेंद्र राणा, त्रिलोक रावत, भरत रावत, राहत हुसैन सहित अन्य उपस्थित थे।

 

#####जनपद रुद्रप्रयाग #####

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया ।

रुद्रप्रयाग जनपद  में रा0प्रा0विद्यालय कमेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया । जनपद के 1667 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालय व तकनीक शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसांई ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें। कहा कि शरीर में कृमि होने से बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास बाधित होता है, इस समस्या के समाधान के मद्देनजर कृमि मुक्ति कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद के सेहतमंद भविष्य के लिए बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाना जरूरी है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अभिभावकों को 01 से 19 वर्ष तक के लक्षित शत प्रतिशत बच्चों को एल्बेंडाजौल दवा खिलवाने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अभियान के अंतर्गत जनपद के 965 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, 692 आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा 04 महाविद्यालय व 06 तकनीक शिक्षण संस्थाओं में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई। बताया कि किसी कारण आज दवा खाने से छूटें बच्चों को अभियान के तहत 29 अगस्त 2023 को होने वाले मॉप-अप डे पर कृमि नाशक दवा खिलवाई जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्माण साइटों पर भी अभियान चलाकर 01-19 आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल खिलाई व कृमि मुक्ति कार्यक्रम के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रावि कमेड़ा मीना पुरोहित, प्रधानाध्यापिका उप्रावि कमेड़ा उर्मिला सेमवाल, शिक्षक भक्त दर्शन कोहली, आशुतोष भट्ट, सुशांत बहुगुणा, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, क्षेत्रीय समन्वयक एविडेंस एक्शन शोभित रावत, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 24 अगस्त, 2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि के बरम्वाड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।

‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 24 अगस्त, 2023 को विकास खंड अगस्त्यमुनि के बरम्वाड़ी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने अवगत कराया है कि ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त (वृहस्पतिवार) को प्रातः 11 बजे से बरम्वाड़ी गांव में जनपद स्तरीय अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निदान करने तथा शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही गांव में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित/निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य, बाल विकास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग निर्माण, दैवीय आपदा, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन आदि की भी समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।

जनपद हरिद्वार ####

उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की यहां आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक।

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्यस्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की यहां आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकारों की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर मंथन करते हुए मीडिया संगठनों का आह्वान किया गया कि मौजूदा दौर में पत्रकार हितों के संरक्षण और उनके कल्याण के लिए समान मुद्दों को साथ लेकर सभी को एकजुटता के साथ साझा संघर्ष करना चाहिये। प्रादेशिक बैठक में पत्रकारिता के मूल्यों में आ रही गिरावट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे पत्रकार संस्थाओं के साथ-साथ देश और समाजहित के लिये घातक बताया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य और उद्देश्यों पर इमानदारी और सक्रियता के साथ काम करने से ही पत्रकारों की लंबित मांगों और समस्याओं का समाधान हो सकता है। कहा गया कि रिपोर्टर के चयन और रिपोर्टिंग मे सुचिता व गुणतत्ता का ध्यान नहीं रखा जायेगा तो पत्रकारिता और संगठनों का स्तर भी कभी उपर नहीं उठ पायेगा, और ये केवल अपने हितसाधन का माध्यम मात्र बन कर रह जायेंगे। उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने फील्ड रिपोर्टिंग में आ रही समस्याओं को साझा किया।  राज्य में होने वाली पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं की जांच के लिए संदीप पाण्डे को समिति का संयोजन नियुक्त करते हुए उन्हें अपने साथ समिति में अन्य सदस्यों को रखने की घोषणा की गयी। जबकि पत्र-पत्रिकाओं के मुद्रण   में    कागज, स्याही और लेवर दरों में वृद्धि होने पर सूचना एवं लोक सपंर्क विभाग से न्यूनतम विभागीय विज्ञापन दर बढ़ाने के लिए भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत्ति से तय किया गया कि संगठनात्मक अनुशासन भंग करने या किसी भी तरह से संस्था के मान, सम्मान और पद-प्रतिष्ठा को धुमिल करने वालों के साथ संगठनात्मक और विधिक रूप से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जहां त्रैमासिक आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया। वहीं अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद में यथाशीघ्र स्थानीय इकायों के चुनाव कराने का भी निर्णय लिया गया। जबकि विभिन्न समितियों के सदस्यों से सक्रिय होकर संगठनहित में दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, सचिव गोपालदत्त गुरूरानी और हरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, प्रचार मंत्री पुष्पेन्द्र राणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील शर्मा, धन सिंह बिष्ट, अरूण कुमार मोगा आदि सदन में उपस्थित रहे वहीं पहाड़ों में हो रही बारिश और मार्ग अवरूद्ध होने के कारण उपाध्यक्ष संदीप पाण्डे एवं अमरजीत सिंह, संगठन मंत्री जगदीश उपाध्याय एवं   गिरीश सिंह बिष्ट प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वराजपाल, आदि कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज कराकर बैठक में अपनी सहभागिता निभाई। हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल एवं कार्य. महासचिव सुदेश आर्या, बालकृष्ण शर्मा, विनोद चौहान, अश्वनी धीमान, सूर्या सिंह राणा, मुकेश कुमार सूर्या, धीरेन्द्र सिंह रावत, वीरेन्द्र चडढ्ा, भगवती प्रसाद गोयल,संजय अग्रवाल, आदि ने आगन्तुक  प्रतिनिधियों का स्वागत किया। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित विभिन्न समितियों के सदस्य आशु अहमद, जावेद अली, सलमान खान, मो0 शाहरूख, मो0 कोनेन, रतनगणी भट्ट आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्ष यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने की जबकि सभी का संचालन सचिव गोपालदत्त गुरूरानी ने किया।